Who is Champai Soren? जानें कौन है चंपई सोरेन? जो बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक दल के एक आदिवासी नेता है ...
Who is Champai Soren? झारंखड की राजनीति में अचानक काफी कुछ देखने को मिला. राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया वहीं आज राज्य के नए सीएम के रूप में चंपई सोरेन ने शपथ ले ली है. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह आज अपराह्न सवा बारह बजे राजभवन के दरबाल हॉल में हुआ. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की जगह ले ली है.चंपई सोरेन (67) राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने हैं. तो चलिए आपको बतातें है कि चंपई सोरेन है कौन?
कौन है चंपई सोरेन(Who is Champai Soren?)
आपको बता दें कि चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक दल के एक आदिवासी नेता है और वो हेमंत सोरेन के काफी नजदीकी माने जाते हैं. चंपई सोरेन की गिनती बेहद ईमानदार नेता के रूप में होती है. उनके पास परिवहन, आदिवासी कल्याण जैसे मंत्रालय भी है.
67 साल के चंपई ने मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त की हुई है. चंपई पहली बार1991 में वो विधायक बने . साल 1991 में उन्होंने निर्दलीय जीत दर्ज हासिल की थी बाद में वो जेएमएम में शामिल हो गए थे.
साल 2000 के चुनाव में हार का सामना करने के बाद वो 2005फिर लड़े और जाते .इसके बाद से वो लगातार जीतते रहे हैं. हेमंत सोरेन के पहले कार्यकाल में भी मंत्री बने थे.वहीं साल 2019 के चुनाव में कोल्हान क्षेत्र में जेएमएम की अच्छी जीत में भी उनका बड़ा योगदान माना जाता है.
चंपई कोरोना संकट के दौरान भी चर्चा में रहे . उन्होंने अन्य रोज्यों में फंसे झारखंड के मजदूरों को की घर वापसी में काफी मदद की थी.
चंपई सोरेन का परिवार
चंपई सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले स्थित जिलिंगगोड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनका पिता का नाम सिमल सोरेन है, जो कि खेती किसानी किया करते थे. चंपई चार बच्चे हैं.