Bokaro News: ईएसएल स्टील लिमिटेड ने प्रोजेक्ट शिक्षा के तहत दो नए लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

उन्होंने यह भी दोहराया कि ईएसएल अपने आसपास की समुदायों के प्रति हमेशा समर्पित है और यह मानता है

ESL Steel Limited inaugurates two new learning centres under Project Shiksha news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से झारखंड के ढंडाबर और सियालजोड़ी गांवों में दो नए लर्निंग रिसोर्स सेंटर का भव्य उद्घाटन किया। यह पहल प्रोजेक्ट शिक्षा का हिस्सा है, जिसे पहले प्रोजेक्ट प्रेरणा के नाम से जाना जाता था। नाम में बदलाव के साथ यह पहल अब ग्रामीण शिक्षा में बदलाव लाने की एक नई सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये लर्निंग सेंटर वन-स्टॉप एजुकेशन सेंटर के रूप में तैयार किया गया हैं, जहाँ बच्चों को बाल शिक्षा , आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण, अंग्रेज़ी बोलने का अभ्यास, तथा सरकारी परीक्षाओं की तैयारी जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं। इनका उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा वातावरण देना है जो सीखने की जिज्ञासा और समग्र विकास को बढ़ावा दे।

धनडबार में उद्घाटन समारोह के दौरान, ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर  रविश शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट शिक्षा’ के ज़रिए हम ऐसा मंच बना रहे हैं जहाँ हर बच्चे को बराबरी से आगे बढ़ने का मौका मिले और उनका भविष्य उज्जवल बने।

उन्होंने यह भी दोहराया कि ईएसएल अपने आसपास की समुदायों के प्रति हमेशा समर्पित है और यह मानता है कि आज का युवा ही आने वाला भविष्य है।इस कार्यक्रम में डिप्टी सीईओ रविश शर्मा,  एवं होल टाइम डायरेक्टर कुनाल दरिपा, सीएसआर प्रमुख,  रोहित रजक, अलकुशा मुखिया, आनंद चौबे, वार्ड सदस्य शेखर चौबे,  सहित स्थानीय नेता मौजूद थे।

(For More News Apart From ESL Steel Limited inaugurates two new learning centres under Project Shiksha News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)