Bokaro News: सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी का बोकारो दौरा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस दौरान श्री गुप्ता ने  बीएसएल सतर्कता विभाग के ई-विजिल मॉड्यूल का उदघाटन भी किया

SAIL's Chief Vigilance Officer visits Bokaro News in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सी वी ओ)   एस एन गुप्ता का 31 जुलाई को देर शाम बोकारो आगमन हुआ।उनके आगमन पर बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन के साथ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बोकारो निवास में उनका स्वागत किया. बीते दिन को पूर्वाहन  श्री गुप्ता ने जैविक उद्यान में वृक्षरोपण किया तथा जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

तदुपरांत,  बोकारो निवास में बीएसएल के सतर्कता विभाग द्वारा सेल के सतर्कता विभाग के अधिकारियों आयोजित दो दिवसीय लर्निंग  फ्रॉम इच अदर  कार्यशाला में  गुप्ता बी एस एल के निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान श्री गुप्ता ने  बीएसएल सतर्कता विभाग के ई-विजिल मॉड्यूल का उदघाटन भी किया. उल्लेखनीय है कि लर्निंग फ्रॉम इच अदर कार्यशाला में सेल के विभिन्न संयंत्र एवं यूनिट के सतर्कता विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। अपने बोकारो दौरे के क्रम में श्री गुप्ता ने बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली।

इस दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीवीओ) ज्ञानेश झा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।इसके उपरान्त उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II एंड सीसीएस, और कोल्ड रोलिंग मिल-3   जैसे कुछ प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।

अपराहन गुप्ता ने बोकारो निवास में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और  विभागाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों से बैठक की। आज मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता बीएसएल के प्लानिंग इंजीनियर्स को भी संबोधित करेंगे, साथ ही अन्य बैठकों में शामिल होंगे।

(For More News Apart From SAIL's Chief Vigilance Officer visits Bokaro News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)