छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर और भटगांव में सांसद संजय सेठ ने चलाया सघन जनसंपर्क अभिया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

सांसद संजय सेठ छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर हैं।

MP Sanjay Seth launched intensive public relations campaign in Pratappur and Bhatgaon of Chhattisgarh.

रांची (संवाददाता) : सांसद संजय सेठ छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र का उन्हें प्रभार दिया गया है। उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चलाया। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। लाभार्थी सम्मेलन में भाग लिया। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार श्रीमती शकुंतला पोर्ते के साथ सांसद ने लाभार्थी सम्मेलन में भाग लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की। इसके अलावा सांसद ने भटगांव विधानसभा क्षेत्र में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के पक्ष में कई कार्यक्रम किए। इन कार्यक्रमों में सांसद ने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। राज्य की कांग्रेस की सरकार के भ्रष्टाचार से भी आम जनता को अवगत कराया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच संवाद में सांसद  सेठ ने युवाओं को बताया कि कैसे हम समाज के बीच सक्रिय रहें। समाज के लोगों के हर सुख दु:ख में सहभागी बने। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह स्पष्ट संदेश है कि राजनीति सिर्फ राजनीति के लिए नहीं हो, राजनीतिक समाज की सेवा के लिए हो। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस कार्य को बेहतर तरीके से कर सकते हैं। अपने संपर्क अभियान के दौरान सांसद ने उन क्षेत्रों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी उनके घर जाकर मुलाकात की। उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन लिया। सांसद सेठ ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यहां की जनता में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस की इस भ्रष्टतम सरकार के खिलाफ जनता ने मूड बना लिया है। यह तय है कि सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। 

सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड में भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता चल रही है। इस चुनाव में जनता इस प्रतियोगिता से कांग्रेस को बाहर कर देगी। भूपेश बघेल के शासन में कोई भी सुरक्षित नहीं है।  स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात के दौरान उनके स्वागत से सांसद अभिभूत हो गए। उन्होंने सबके प्रति आभार जताया।