Ranchi News: आदिवासी समुदाय झारखंड के बजाय अन्य राज्यों में ज़्यादा सुरक्षित - राफिया नाज़

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

झारखंड के आदिवासी समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री - राफिया नाज़, प्रदेश प्रवक्ता

Tribal community is more in other states than in Jharkhand news in hindi

Ranchi News In Hindi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान केवल हवा-हवाई है और इसकी कोई वास्तविकता नहीं है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा था कि “पूरे देश में जहां कहीं भी आदिवासी हैं, वे झारखंड आएं, हम उन्हें बसायेंगे।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राफिया नाज़ ने कहा कि हकीकत यह है कि झारखंड राज्य के आदिवासी भाई-बहन आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में आदिवासी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। झारखंड के आदिवासी समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि बांगलादेशी घुसपैठियों के कारण राज्य में आदिवासी समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है ।मुख्यमंत्री जी पहले राज्यभर के आदिवासी समुदाय की सुरक्षा को सुनिश्चित करें फिर आमंत्रण दे।

राफिया नाज़ ने कहा, “झारखंड के आदिवासी समुदाय की भूमि और संसाधनों पर लगातार बांगलादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है, जो न केवल उनके अस्तित्व के लिए खतरा बन चुका है, बल्कि उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को भी मिटाने की साजिश की जा रही है। यह घुसपैठी गतिविधियाँ झारखंड के सांप्रदायिक और सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुँचा रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “झारखंड में सीमा सुरक्षा की स्थिति और राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण बांगलादेशी घुसपैठियों का लगातार बढ़ता प्रभाव राज्य की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। भाजपा इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग करती है और यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार से आग्रह करती है कि आदिवासी समुदाय को पूरी सुरक्षा और न्याय मिले।”

राफिया नाज़ ने कहा, “हमारी पार्टी आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं और हम राज्य सरकार से बांगलादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील करते हैं।” यदि झारखंड की बात की जाए, तो आज भी राज्य के आदिवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। न तो उन्हें उचित स्वास्थ्य व्यवस्था मिल रही है, न शिक्षा, न सुरक्षा, न रोजगार, और न ही उनका समुचित विकास हो पा रहा है। राफिया नाज़ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जबकि मुख्यमंत्री अपनी बेमानी बातों से जनता को गुमराह कर रहे हैं। राफिया नाज़ ने कहा, “अगर आदिवासी भाई-बहनों के लिए कुछ करना है, तो सबसे पहले बांगलादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ठोस कदम उठाकर मुख्यमंत्री जी को झारखंड के आदिवासी भाई-बहनों को बांगलादेशी घुसपैठ से बचाने की आवश्यकता है और रही बात आदिवासी भाई बहनों की तो वह झारखंड से ज़्यादा देश के अन्य राज्यों में वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।”

(For more news apart from Tribal community is more in other states than in Jharkhand News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)