Jharkhand News: एसपी ने किया बसंतराय थाना का वार्षिक निरीक्षण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इसके अतिरिक्त आम नागरिकों के द्वारा प्राप्त शिकायत पत्रों का अविलंब निष्पादित करने को कहा।

Jharkhand News: SP did annual inspection of Basantrai police station

गोड्डा : शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बसंतराय थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने संबंधित पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी तथा पुलिस पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।  मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने लंबित कांडों का समीक्षा कर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन करने को कहा।

लंबित वारंट एवं कुर्की का निष्पादन अविलंब करने के साथ ही फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।  सभी निरीक्षण से संबंधित पंजियो का अवलोकन कर उनमें पाई गई कमियों का निराकरण/ प्रविष्टि हेतु निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त आम नागरिकों के द्वारा प्राप्त शिकायत पत्रों का अविलंब निष्पादित करने को कहा।

इसी क्रम में असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। वही आगामी होली एवं शबे-बरात पर्व को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।