झारखंड: IAS अधिकारी से जुड़े धनशोधन मामले में छापेमारी, तीन करोड़ की नकदी जब्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

एजेंसी ने सिंघल के खिलाफ जारी धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के दौरान ये नकदी बरामद की।.

Jharkhand: Raids in money laundering case involving IAS officer, cash worth Rs 3 crore seized

रांची :  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल व अन्य से संबंधित धनशोधन मामले में छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद ई अंसारी नामक व्यक्ति के ठिकानों से बड़े पैमाने पर 500 और 2,000 रुपये के नोटों की कुछ गड्डियां जब्त की गईं।

एजेंसी ने सिंघल के खिलाफ जारी धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के दौरान ये नकदी बरामद की। प्रवर्तन निदेशालय ने 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पूजा सिंघल को मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले साल 11 मई को गिरफ्तार कर लिया था।

इस साल फरवरी में उच्चतम न्यायालय ने निलंबित अधिकारी सिंघल को बीमार बेटी की देखभाल करने के लिए दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी। ईडी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दायर एक अन्य मामले में भी उनकी भूमिका की जांच कर रहा है। इस मामले में उन पर राज्य के खनन क्षेत्र में कथित अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।