Ranchi News: सांसद संजय सेठ ने की रांची की जनता से अपील, पीएम के आगमन पर करें उनका अभिवादन
नरेंद्र मोदी का कल रांची आगमन हो रहा है रांची की जनता से अपील है कि लोकप्रिय नेता के अभिवादन के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे- संजय सेठ
Ranchi News In Hindi: रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची की जनता से अपील करते हुए कहा कि कल संध्या 4:30 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची की धरती पर आगमन होने जा रहा है कल प्रधानमंत्री जी भारत माता चौक से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो करेंगे यह रांची की जनता के लिए सौभाग्य की बात है। विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी का कल रांची आगमन हो रहा है रांची की जनता से अपील है कि कल अपने लोकप्रिय नेता के अभिवादन के लिए लाखों की संख्या में पहुंचे।
(For more news apart from MP Sanjay Seth appealed to the people of Ranchi to greet the PM on his arrival news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)