झारखंड : रामगढ़ में एक करोड़ रुपये मूल्य का नकली कीटनाशक जब्त, एक गिरफ्तार
जिले में नकली कीटनाशकों को पैक कर बाजारों में उसके ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा है, जिससे कंपनी के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है।
रामगढ़ (झारखंड): रामगढ़ जिले में कथित तौर पर नकली कीटनाशक बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि फैक्टरी से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का नकली कीटनाशक भी जब्त किया गया है।
पतरातू उपमंडल पुलिस अधिकारी बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर दूर भदानीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक मकान से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का नकली कीटनाशक जब्त किया गया और कथित तौर पर अवैध फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई स्थित एक कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रामगढ़ जिले में नकली कीटनाशकों को पैक कर बाजारों में उसके ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा है, जिससे कंपनी के साथ-साथ किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है।
पुलिस ने शनिवार को लपंगा गांव में आरोपी के घर पर छापा मारा और लगभग एक करोड़ रुपये के नकली कीटनाशक जब्त किए। चौधरी ने बताया ‘‘फैक्ट्री से नकली कीटनाशकों के कुल 6,475 पैकेट, रैपर के साथ 4,800 खाली पैकेट, सीलिंग मशीन और रसायन बनाने में इस्तेमाल होने वाले 18 किलोग्राम नकली पाउडर जब्त किया गया।’’