Bokaro News: वाहन जांच के दौरान कार से मिला 51 लाख रुपए नगद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

रांची से बोकारो जा रही कार से बरामद की गई, आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी

During vehicle checking, 51 lakh rupees cash was found in the car news in hindi

Bokaro News: बोकारो (निर्मल महाराज) रामगढ़ - बोकारो जिला से सटे रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार से 51 लाख रुपए कैश बरामद की है। आयकर विभाग की टीम  गोला थाना पहुंची और बरामद रुपए की गिनती की। नोट गिनने वाली मशीन से मिलान करने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि जब्त रकम 51 लाख रुपए है। रांची से बोकारो जा रही कार से पुलिस ने नोटों से भरा कार्टून बरामद किया था। कार को रोका गया तो उसमें दो लोग सवार थे। पुलिस को शक हुआ और तलाशी लेने पर कार्टून में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था ।आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह रकम बोकारो डीसी ऑफिस के नजारत में कार्यरत डीसीएलआर कर्मचारी राजकुमार पांडे की बतायी जा रही है।

राजकुमार पांडे ने दावा किया कि यह रकम जमीन बिक्री से प्राप्त हुई है और इसके समर्थन में उन्होंने एक एग्रीमेंट भी प्रस्तुत किया। हालांकि, आयकर विभाग की टीम ने उस एग्रीमेंट को वैध नहीं माना। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति केवल दो लाख रुपए तक ही कैश अपने साथ ले जा सकता है।इससे अधिक राशि कैश के रूप में ले जाना गैरकानूनी है।

आयकर विभाग फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतनी बड़ी राशि वास्तव में कहां से आई और इसका उपयोग कहां होना था। यदि रकम का स्रोत सही पाया जाता है, तो बरामद पैसे पर टैक्स जमा करना होगा। रकम के स्रोत की सही जानकारी नहीं मिलने की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि  वाहन जांच के दौरान कार (जेएच09बीएफ-8122) को रोका गया।

 (For more news apart from During vehicle checking, 51 lakh rupees cash was found in the car News Today in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)