Ranchi News: सांसद निधि से 20 लाख की लागत से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया- रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

आज उपरोक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय नागरिकों के साथ किया।

foundation stone of PCC road was laid at a cost of 20 lakhs from MP fund Sanjay Seth news in hindi

Ranchi News: रांची, कांके विधानसभा अंतर्गत सांसद निधि से 20 लाख की लागत से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया कांके रोड स्थित जगत पुरम कॉलोनी कुम्हारिया चंदवे, केरा कोना, में पीसीसी पथ का निर्माण होना है।

आज उपरोक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय नागरिकों के साथ किया।  सेठ ने कहा प्राथमिकता के आधार पर सभी क्षेत्रों का समुचित विकास किया जाएगा उन्होंने इस अवसर पर समस्त रांची वासियों  को प्राकृतिक पर्व करम की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी इस दौरान नागरिकों से संवाद कर, उनकी समस्याओं को सुना और उसके समाधान हेतु आश्वस्त किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक समरी लाल, नरेंद्र कुमार राम लगन राम, नकुल तिर्की, गोपाल महतो ,महानंद, गुरुचरण मुंडा, दीपक दास, अमित साहू ,विकास कुमार रवि, बबलू सिंह, कुंदन सिंह, राजू रजक, बलराम प्रसाद, राकेश सिंह मौजूद रहे।

 (For more news apart from foundation stone of PCC road was laid at a cost of 20 lakhs from MP fund Sanjay Seth News Today in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)