Bokaro News: जिले में दुर्गा पूजा एवं विजया दशमी शांतिपूर्ण सम्पन्न
उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को दी धन्यवाद और शुभकामनाएं
Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - बोकारो जिला में दुर्गा पूजा और विजयादशमी का आयोजन इस वर्ष शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।शुक्रवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सतर्कता और टीम भावना की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मियों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि विसर्जन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रशासनिक सतर्कता जारी रहेगी।उपायुक्त ने यह भी उल्लेख किया कि अनेक अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार से दूर रहकर कर्तव्य पालन में लगे रहे। कर्तव्य ही पूजा है इस भावना के साथ कार्य करना ही जिले के प्रशासन की असली पहचान है।उपायुक्त ने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी इसी निष्ठा, सतर्कता और टीमवर्क के साथ प्रशासन कार्य करता रहेगा और जिले में शांति व अनुशासन की परंपरा को बनाए रखेगा।
(For more news apart from Durga Puja and Vijaya Dashami concluded peacefully in the district news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)