Bokaro News: सर्व धर्म समन्यव दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 12 ए के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

अध्यक्ष कमलेश राय ने कहा कि हर वर्ष दुर्गापूजा के दशमी के दिन खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया

Mahaprasad was distributed by Sarva Dharma Samanyav Durga Puja Committee Sector 12A news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज)- दुर्गा पूजा  दशमी के दिन सर्व धर्म समन्यव दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 12 ए के द्वारा खिचड़ी  महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेक्टर 12 थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह शिरकत कर महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेक्टर 12 थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह का स्वागत  सर्व धर्म समन्यव दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 12 ए के अध्यक्ष कमलेश राय ने माता रानी का चुन्दरी ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सुभाष चंद्र सिंह ने सभी को दुर्गापूजा की बधाई दी और उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग मनाए।

अध्यक्ष कमलेश राय ने कहा कि हर वर्ष दुर्गापूजा के दशमी के दिन खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जाता है जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महाप्रसाद का भोग ग्रहण करने  उपरांत  शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा मेला  का आनंद लेते है ।इस अवसर पर अध्यक्ष कमलेश राय सहित सत्येंद्र नारायण सिंह, मनोज कुमार, चांदहाश,राहुल तिवारी ,रवि ओझा ,राकेश कुमार सिंह,गुड्डू ,सत्येंद्र सिंह,जगरनाथ महतो, ओम शंकर सिंह, प्रदीप महतो ,परमेश्वर महतो ,बि के सिंह ,पंकज कुमार ,आदि का सराहनीय योगदान रहा।

(For more news apart from Mahaprasad was distributed by Sarva Dharma Samanyav Durga Puja Committee Sector 12A news  in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)