Ranchi News: पूरे देश की 140 करोड़ जनता जानती है कि राहुल गांधी शहजादे नहीं शहीदजादे हैं-  गुलाम अहमद मीर

राष्ट्रीय, झारखंड

पलामू के मंडल डैम का शिलान्यास 5 वर्ष पूर्व मोदी द्वारा किया गया था परंतु उसमें कोई कार्य नहीं हुआ- गुलाम अहमद मीर

public knows that Rahul Gandhi is not a prince but a martyr news in hindi

Ranchi News In Hindi: रांची, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस भवन आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शहजादे प्रधानमंत्री का प्रिय शब्द है जो वह चुनाव के दौरान प्रयोग करते हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि राहुल गांधी उस परिवार से आते हैं जिस परिवार का आजादी हासिल करने के पहले से लेकर आजादी के बाद तक कुर्बानी का इतिहास रहा है लेकिन मोदी जी जिस जमात से आते हैं उनका देश के लिए क्या योगदान रहा है पूरा देश जानता है।

2 दिन से मोदी झारखंड में है,जनता का रिस्पांस उन्हें नहीं मिला प्रधानमंत्री जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं उसे पूरी जनता सुनती है और अच्छी तरह समझती है। 10 साल में उन्होंने क्या किया इसकी उन्होंने चर्चा नहीं की इसी कारण अपने 10 साल के काम पर प्रधानमंत्री ने वोट नहीं मांगा। भ्रष्टाचार की बात करें तो जिस नेता पर पीएम शाम में 70000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हैं 24 घंटे के अंदर उसके साथ सरकार बनाकर उसे उपमुख्यमंत्री बना देते हैं।

असम और बंगाल भी इसका उदाहरण है इलेक्टरल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा ने हजारों करोड़ रूपया कंपनियों से चंदा लिया और इसके बदले उन्हें लाभ पहुंचाया। वोट हासिल करने के लिए मोदी कुछ भी कर सकते हैं। 10 वर्षों में मोदी ने झारखंड को क्या दिया। झारखंड के साथ  सौतेला व्यवहार किया गया जब उन्होंने पीएम आवास नहीं दिया तो हमारी सरकार ने अबुआ  आवास योजना शुरू किया।

पलामू के मंडल डैम का शिलान्यास 5 वर्ष पूर्व मोदी द्वारा किया गया था परंतु उसमें कोई कार्य नहीं हुआ। सरना धर्म कोड पर चुप्पी साधे रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी पर और कांग्रेस मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। मोदी हिंदू मुसलमान पाकिस्तान पर चुनाव लड़ रहे हैं और मूल मुद्दों को डाइवर्ट कर रहे हैं।

इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी 7 मई को चाइबासा और बसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता के बीच मोदी फ्लॉप शो साबित हुए, जनता उन्हें कितनी गंभीरता से ले रही है यह रैली में जनता की कम उपस्थिति ने दर्शा दिया है।

संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर ज्योति सिंह, राकेश सिन्हा सुमेर चारण,वैभव शुक्ला सतीश पॉल मुंजनी, सोनाल शांति कमल ठाकुर,रियाज अंसारी, ऋषिकेश सिंह भी उपस्थित थे।

(For more news apart from public knows that Rahul Gandhi is not a prince but a martyr News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)