Bokaro News: 6 सितंबर दिन शनिवार को शनि देव महाराज का महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

खास बात यह है कि इस मंदिर में  स्थापित बजरंगबली के प्रतिमा है जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर अपना मनोकामना मांगते है

On Saturday, September 6, Mahaprasad of Shani Dev Maharaj will be distributed news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 12  ए ई में निर्माण शनिदेव महाराज के मंदिर परिसर में आगामी 6 सितंबर दिन शनिवार को  श्री गणेश पूजा समिति द्वारा शनिवार  की संध्या को शनि देव महाराज का महाप्रसाद खिचड़ी का महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया जायेगा ,जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।

श्री गणेश पूजा समिति के द्वारा बताया गया कि शनिदेव महाराज का विशेष पूजा अर्चना करने उपरांत महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ 6 सितंबर दिन शनिवार से किया जाएगा जो प्रत्येक शनिवार को शनिदेव महाराज को भोग लगाने उपरांत श्रद्धालुओं के बीच किया जायेगा । इस मंदिर परिसर में विशेष बात यह है कि एक ही परिसर में गणेश जी ,बजरंग बली ,भोलेनाथ ,शनिदेव महाराज  सहित पुराना पीपल का वृक्ष भी है जहां श्रद्धालु आकर एक ही परिसर में पूजा अर्चना करते है ।

खास बात यह है कि इस मंदिर में  स्थापित बजरंगबली के   प्रतिमा है जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में आकर  अपना मनोकामना मांगते है और मनोकामना पूर्ति हेतु एक धागा बांधते है ,मनोकामना पूरा होने के बाद श्रद्धालु आकर उस धागा को खोलते है और पूजा अर्चना करते है ।इस मंदिर से हर वर्ष शिव रात्रि में शिव पार्वती जी का बारात निकाला जाता है ,रामनवमी मनाया जाता है साथ ही श्री गणेश पूजा समिति द्वारा गणेशमहोत्सव मनाया जाता है और अब हर शनिवार को शनिदेव महाराज का महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण भी किया जायेगा ।

 (For more news apart from On Saturday, September 6, Mahaprasad of Shani Dev Maharaj will be distributed News Today in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)