Bokaro News: सेल-एमटीआई और आईआईएम जम्मू ने नेतृत्व को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया
इस समझौता ज्ञापन पर सेल के इस्पात भवन, नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में 29 सितंबर को हस्ताक्षर किया गए।
Bokaro News: बोकारो(निर्मल महाराज)- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) के जरिये भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) जम्मू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते का उद्देश्य कार्यपालक शैक्षिक कार्यक्रम के जरिये भविष्य के लिए नेतृत्व को तैयार करना है।
इस समझौता ज्ञापन पर सेल के इस्पात भवन, नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में 29 सितंबर को हस्ताक्षर किया गए।बदलते व्यावसायिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, सक्षम लीडर्स तैयार करने की सेल की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, यह समझौता संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने, सर्वोत्तम वैश्विक प्रणालियों को अपनाने और नेतृत्व उत्कृष्टता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समझौता ज्ञापन पर सेल के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास), एमटीआई, संजय धर और आईआईएम जम्मू के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, कमांडर केशवन भास्करन (सेवानिवृत्त) ने सेल के निदेशक (कार्मिक), के. के. सिंह, की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सेल के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) बी. एस. पोपली और आईआईएम जम्मू के डॉ. राजेश सिक्का भी उपस्थित थे।
(For more news apart from SAIL-MTI and IIM Jammu sign MoU to promote leadership News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)