Bokaro News: गांजा और ब्राउन शुगर तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे बारी कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध साव उर्फ हित से गांजा खरीदते हैं।

Three accused of smuggling ganja and brown sugar arrested Bokaro News In Hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सिजुआ तालाब के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर गांजा और ब्राउन शुगर का पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं। इस पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवक मोहम्मद फैज अकरम उर्फ बॉबी ,मोहम्मद मतलुब आलाम को मोटरसाइकिल के  साथ गिरफ्तार किया एवं तलाशी में उनके पास से 1.540 किलो गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और 850 रुपये नकद बरामद किया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे बारी कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध साव उर्फ हित से गांजा खरीदते हैं। उनके निशानदेही पर अनिरुद्ध साव के घर छापेमारी कर 10.400 किलो गांजा, एक कार ,नगद  7939  और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद कर अनिरुद्ध साव को भी गिरफ्तार किया।

उक्त बात की जानकारी प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने दी आगे इन्होंने कहा कि नशे के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । इस छापामारी दल में  बालीडीह  थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह,  सेक्टर 12 थाना प्रभारी  सह पुलिस निरीक्षक सुभाष चन्द सिंह, सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

(For more news apart from Three accused of smuggling ganja and brown sugar arrested Bokaro News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)