Jharkhand : सांसद संजय सेठ आज मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमार जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मुनिश्री डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार ने सांसद  को कहा कि नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाएं, आप संसद में भारत सरकार से अपील करें कि नशा मुक्त भारत का निर्माण हो..

Jharkhand: MP Sanjay Seth arrived today to seek blessings from Munishree Dr. Gyanendra Kumar

Rajesh chowdhury (Ranchi) : रांची  के  सांसद  संजय सेठ मुनिश्री के दर्शन और आशीर्वाद लेने हेतु अपनी पत्नी संग पहुंचे!  सांसद  का स्वागत समाज के वरिष्ठ  जानकी दास बोहरा ने शॉल ओढ़ाकर किया तथा उनकी पत्नी का स्वागत सरिता दस्साणी ने किया! साथ ही विमल दस्साणी एवं अमरचन्द बेंगाणी ने सांसद महोदय को पुस्तिका भेंट की!  मुनिश्री डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार जी ओर सांसद संजय सेठ की आपस मे काफी देर चर्चा हुई!

मुनिश्री डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार ने सांसद  को कहा कि नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाएं, आप संसद में भारत सरकार से अपील करें कि नशा मुक्त भारत का निर्माण हो आज की युवा पीढ़ी व्यसन से ग्रस्त हो रही है, सो भारत सरकार राजस्व की चिंता न करते हुए अपने देश के  नोजवानों, युवाओं एवं आने वाली पीढी की सोचें ओर भारत नशा मुक्त राष्ट्र बने यह संकल्प ले!

साथ ही पारसनाथ स्तिथ सम्मेदशिखर जी के बारे में  सांसद  ने बताया कि भारत सरकार जैन समाज के साथ है साथ ही भारत सरकार ने राज्य सरकार को इस पर विचार करने हेतु पत्र भी भेजा है!