Ranchi News: साइबर अपराध की नकारात्मक छवि को बदलना है हमारा उद्देश्य: संजय सेठ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कई स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

Our aim is to change the negative image of cyber crime Sanjay Seth news In hindi

Ranchi News In Hindi: रांची, रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में डिजिटल ई-लाइब्रेरी व साइबर पीस कम्युनिटी सेंटर खोलने की घोषणा की है, जहां युवाओं को दुनिया भर की सभी पुस्तक और पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कई स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है, शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा। इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि नमो ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर रांची की जनता को देने जा रहा हूं।

विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हम सबका योगदान हो; इस उद्देश्य के साथ ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है। यह केंद्र हमारे देश की उन्नति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विक्सित भारत २०४७ के हमारे सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।

यह ‘नमो ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर’ मेरी पहल पर साइबरपीस फाउंडेशन, और समुदाय के संयुक्त प्रयास से स्थापित की जा रही है। इसका उद्देश्य है कि तकनीकी शिक्षा और साइबर स्किल & सुरक्षा के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया जा सके।

यह केंद्र डिजिटल शिक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ज्ञान का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनने जा रहा है। “नमो ई-लाइब्रेरी” में विश्व स्तरीय पुस्तकें और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे जो शिक्षार्थियों को नवीनतम ज्ञान से लैस करेगी। साथ ही, साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से हम साइबर स्किल & सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देंगे।

सेठ ने बताया कि यह डिजिटल लाइब्रेरी पूरी तरह से समुदाय के हर वर्ग  को समर्पित रहेगी, जहां उन्हें ई-पुस्तक, ऑडियो बुक, कई शोध पत्र, शैक्षणिक पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यहां कई पुस्तके ऑफलाइन भी उपलब्ध रहेंगी। दुनिया की सभी पुस्तकों का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा, ताकि दुनिया की सभी पुस्तक एक कंप्यूटर पर उपलब्ध हो। इसके साथ ही इस  साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से India AI Mission, National Quantum Mission, ड्रोन दीदी, Cybersecurity, AVGC, डिजिटल स्किलिंग सहित कई प्रकार के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

महीने में एक बार एक परिचर्चा सत्र आयोजित होगा, जहां साइबर, ऑनलाइन शिक्षा, ज्ञान विज्ञान के प्रसार संबंधित कई विषयों पर जानकारी दी जाएगी।

साइबर, AI के क्षेत्र में लगातार मांग भी बढ़ रही है और रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इस उद्देश्य से यह डिजिटल लाइब्रेरी कई लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि झारखंड को जिस प्रकार से साइबर अपराध के लिए जाना जाता है, उस छवि को बदलना हमारा एक प्रमुख लक्ष्य है। यह केंद्र झारखंड के युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमता को पहचानने और सकारात्मक दिशा में उनका मार्गदर्शन करने का कार्य करेगा। झारखंड की चुनौतियों को सकारात्मक ऊर्जा में बदलना इस केंद्र का मुख्य लक्ष्य है। इस केंद्र के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि तकनीकी शिक्षा और साइबर skills & सुरक्षा के प्रति जागरूकता समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। यह विशेषकर महिलाओं और युवाओं के लिए नए अवसर प्रदान करेंगे।

 

पूर्व में भी कर चुके हैं दो सामाजिक पहल

इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में श्री संजय सेठ ने दो बड़े सकारात्मक कार्य किए हैं। उनके द्वारा नमो बुक बैंक का संचालन विगत 4.5 वर्षों से किया जा रहा है, जिसके तहत 3 लाख से अधिक पुस्तक विद्यार्थियों के बीच नि:शुल्क वितरित की गई है। उनकी पहल पर ही कोल इंडिया के द्वारा रांची में एक साथ 5000 विद्यार्थियों को बैठने की क्षमता वाले पुस्तकालय का निर्माण भी मोराबादी में किया जा रहा है।

(For more news apart from Our aim is to change the negative image of cyber crime Sanjay Seth News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)