Jharkhand breaking: स्पेनिश महिला गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्तार
सभी आरोपी 18-25 आयु वर्ग के बीच हैं।
Jharkhand breaking news in hindi: भारत के झारखंड में हुए सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों दुमका जिले में एक विदेशी पर्यटक के साथ कथित तौर पर हुए सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया हैं।
वहीं इसको लेकर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी देते हुए कहा कि, सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारे पास उनके खिलाफ सभी सबूत हैं और हम आरोप पत्र दायर करेंगे और अदालत से त्वरित सुनवाई का अनुरोध करेंगे... सभी आरोपी 18-25 आयु वर्ग के बीच हैं।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में जांच कार्रवाई तेज कर दी हैं। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में आगे क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी।
(For more news apart from gangrape case of Spanish woman, all accused arrested News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)