मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर की प्रेस वार्ता
टिकटिंग और जानकारी प्रसारण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
बोकारो स्टील सिटी: बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला के नेतृत्व में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, सुमित नरूला ने सभी पत्रकारों एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत किया। इस सम्मेलन का मूल उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आद्रा मंडल के बोकारो स्टील सिटी स्टेशन का पुनर्विकास के कार्यों के बारें में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से नागरिकों को आगाह करना था।
एस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुमित नरूला ने बताया कि अमृत भारत स्टेशंस योजना के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो सिटी रेलवे स्टेशन को एक विश्व-स्तरीय स्टेशन बनाने, यात्रा के अनुभवों को पुनः परिभाषित करने और यात्रियों के लिए नए मानक स्थापित करने की ओर प्रगति किया जा रहा हैं जिसका शिलान्यास दिनांक 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा करेंगे। नरूला ने बताया कि अमृत भारत स्टेशंस योजना के तहत बोकारो सिटी रेलवे स्टेशन के लिए कई योजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं, विशेष सुविधाओं का उन्नतीकरण, जिसमें विस्तीर्ण वेटिंग लांज, स्वच्छ और स्वच्छंद स्नानघर, अलग रूप से सक्षम यात्रियों के लिए स्टेशन में पहुंचने की सुविधा, विशेष रूप से बुजुर्ग यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर। सुविधा को सुगम बनाने के लिए , यात्रियों के लिए सहज संकेत एवं डिजिटल डिस्प्ले का स्थापना, यात्रियों के लिए जानकारी प्रणाली को सुधारा जाएगा और स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज स्थापित किए जाएंगे। गहरे ट्यूब वेल और पानी की पुनर्चक्रण संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा।
टिकटिंग और जानकारी प्रसारण प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। यात्रियों के लिए ट्रेनों में आसानी से चढ़ने और उतरने की सुविधा के लिए अपग्रेडेड प्लेटफ़ॉर्म और रैम्प। 12 मीटर चौड़ी फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बोकारो स्टेशन पर निर्मित किया जाएगा सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रभावी रूप से बोकारो स्टेशन को प्रकाशित किया जाएगा। सांस्कृतिक धरोहर को प्रतिबिंबित करने वाले आकर्षक लैंडस्केपिंग और वास्तुकला।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण को उत्तर देते हुए नरूला ने बताया कि अमृत भारत स्टेशंस योजने के तहत बोकारो सिटी रेलवे स्टेशन के लिए लगभग 33.5 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट मंजूर किया गया है। ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आद्रा मंडल में पढ़ने वाले झारखंड राज्य के 3 स्टेशनों (बोकारो स्टील सिटी स्टेशन सहित) एवं पश्चिम बंगाल राज्य के 12 स्टेशनों में पुनर्विकास होगा। यह परियोजना हमारे यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और हमारी संस्कृति और धरोहर की महिमा को प्रशस्त करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।