Bokaro News: शिबू सोरेन के निधन पर बोकारो इस्पात संयंत्र शोकाकुल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो से दिशोम गुरु का विशेष और ऐतिहासिक संबंध रहा है।
Bokaro News In Hindi : बोकारो (निर्मल महाराज): बोकारो इस्पात संयंत्र परिवार की ओर से निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने झारखण्ड के युगपुरुष, आदिवासी चेतना के अग्रदूत, संघर्षशील जननायक एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से न केवल झारखंड ने अपना पुरोधा खोया है, बल्कि पूरे देश ने एक जननायक को खो दिया है।
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि शिबू सोरेन का संपूर्ण जीवन समावेशी समाज की स्थापना, झारखंड राज्य निर्माण और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने झारखंड की आवाज़ को राष्ट्रीय पटल तक पहुंचाया और सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक चेतना का नया युग स्थापित किया।
वे सादगी, संघर्ष और सिद्धांतों के प्रतीक रहे और सदैव जनभावनाओं के करीब रहे।उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो से दिशोम गुरु का विशेष और ऐतिहासिक संबंध रहा है। राज्य निर्माण के आंदोलन के दौरान उनकी उपस्थिति बोकारो जैसे औद्योगिक क्षेत्र में भी सामाजिक न्याय और अधिकारों के प्रतीक के रूप में दर्ज हुई। निदेशक प्रभारी ने अंत में ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें और परिजनों व झारखंड की जनता को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
(For More News Apart From Bokaro Steel Plant's mourning director-in-charge Birendra Kumar Tiwari paid emotional tribute on the demise of Shibu Soren News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)