Bokaro News: सदर अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण, गंदगी देख फटकार लगाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

यह झारखंड सरकार का अस्पताल आम जनता के सेवा के लिए है अगर यहां इस प्रकार की नरकीय स्थिति रहेगी

The MLA inspected the Sadar Hospital and reprimanded him after seeing the dirt news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- कैंप 2 स्थित सदर अस्पताल, का बोकारो विधायक  श्वेता सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर विधायक श्वेता सिंह ने संबंधित अधिकारियों पर  नाराज़गी जताते हुए फटकार लगाई  कि एक सप्ताह के अंदर उक्त स्थलो पर फैली गंदगी साफ होनी चाहिए।

यह झारखंड सरकार का अस्पताल आम जनता के सेवा के लिए है अगर यहां इस प्रकार की नरकीय स्थिति रहेगी तो जनता को और भी विभिन्न प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है ।विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार से वेतन लेने वाले हर सरकारी कर्मी की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।जनता की सेवा ही आपका पहला धर्म है।

यदि आप अपने कार्यों में लापरवाही बरतेंगे,तो यह सीधे-सीधे जनहित के साथ अन्याय है।विधायक ने फूड पॉइजनिंग के कारण मांगो पंचायत की जनता के उचित इलाज हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया हैं ।विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को अव्यवस्था को देखते हुए कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि स्वच्छता व्यवस्था को तुरंत सुधारा जाए। साफ-सफाई,दवा की उपलब्धता और मरीजों को सम्मानजनक व्यवहार  ये कोई सुविधा नहीं, बल्कि उनका अधिकार है।

 (For more news apart from The MLA inspected the Sadar Hospital and reprimanded him after seeing the dirt news in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)