Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को दी 31 परियोजनाओं की सौगात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

 मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास की जाने वाली 27 योजनाओं की कुल लागत 2471.90 करोड़ रुपये है

CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state news in hindi

Jharkhand News In Hindi: रांची,  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की प्रतिबद्धता से ही योगदा सत्संग आश्रम-बहुबाजार-कांटा टोली-शांतिनगर, कोकर फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो सका, रांची शहर में कोई भी मूलभूत सुविधा का निर्माण चुनौतीपूर्ण होता है। जब तक सभी का सहयोग प्राप्त न हो तब तक निर्माण कार्य करना आसान नही होता है। आज इस फ्लाईओवर के प्रारंभ होने से राजधानीवासियों को आए दिन होने वाली ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी।(CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state)

हमारी सरकार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को निरंतर सुदृढ़ और मजबूत कर रही है। आने वाले दिनों में राज्य के कई विभिन्न जगह पर सड़क और फ्लाईओवर निर्माण के कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि योगदा सत्संग आश्रम-बहुबाजार-कांटा टोली-शांतिनगर, कोकर फ्लाईओवर  परियोजना के लिए जितने भी लोगों ने सहयोग किया उसके लिए उन्हें मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।(CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state)

राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को निरंतर सुगम और सुलभ बनाने को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज संत पॉल कैथेड्रल मैदान, सिरमटोली, रांची में पथ निर्माण विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित "योगदा सत्संग आश्रम-बहुबाजार-कांटा टोली-शांतिनगर, कोकर फ्लाईओवर, राँची परियोजना (लम्बाई - 2240 मी०), सहजानन्द चौक-जज कॉलोनी फ्लाईओवर, सिरमटोली-कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर, बिरसा चौक-धुर्वा गोल चक्कर 4 लेन पथ तथा मटकुरिया फ्लाईओवर एवं कांको चौक-विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग 8-लेन पथ, धनबाद सहित कुल 31 परियोजनाओं के उद्घाटन-सह-शिलान्यास कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कही।(CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state)

विकास कार्यों में सभी की सहभागिता जरूरी

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा की कई मायनों में अगर देखें तो यह बहुत स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि कानून भी हम जैसे लोग बनाते हैं और कानून हम जैसे लोग ही तोड़ते हैं। यह हमसभी को स्वीकार करने की जरूरत है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि साफ-सफाई की समस्या हो, आवागमन की समस्या या बात अपने गली- मोहल्ले की हो, ढेर सारी समस्याएं ऐसी हैं जिसे हमसभी लोग मिलजुलकर आपसी सहभागिता से सुधार सकते हैं।  रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में बड़ा झंडा लगाया गया, जिस कारण पहाड़ी मंदिर का अस्तित्व खतरे में आ गया, इसलिए हमें पूरे वैज्ञानिक रूप से चीजों को समझने और जानने की जरूरत है ताकि उसका नफा-नुकसान का आकलन कर कार्यों को अंजाम दी जा सके।(CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state)

पर्यावरण क्षतिपूर्ति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी योजना विभाग ले तो पहले पर्यावरण की क्षतिपूर्ति को कैसे पूरा किया जाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सड़क के नाम पर, रेलवे लाइन के नाम पर अनगिनत पेड़ काटे जाते हैं, लेकिन लगाने के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है। इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम पर्यावरण की रक्षा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब शहरों का कूड़ा-करकट गांव की ओर नहीं डालना होगा। अब हमें भी सचेत रहना होगा। बड़े कॉलोनी तथा सोसाइटी बना रहे हैं। सभी सोसाइटी और कॉलोनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था किया जाए। मैं विभाग से इसके लिए शीघ्र आदेश जारी करने को कहूंगा।(CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state)

मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की दी सौगात..

मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन  के कर कमलों से जुडको लि० के द्वारा राजधानी राँची में राज्य निधि अन्तर्गत योगदा सत्संग आश्रम, बहुबाजार से 'शांतिनगर, कोकर (वाया काँटाटोली चौक) तक राज्य में सेगमेंटल बॉक्स गर्डर प्रणाली से निर्मित प्रथम फ्लाईओवर परियोजना (लम्बाई 2240 मी०, लागत राशि रू. 224.94 करोड़) का उद्घाटन, कांको विनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग भाया मेमकों मोड़ 8-लेन पथ (परियोजना लागत 461.90 करोड़) का उद्घाटन, बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर स्मार्ट पथ (परियोजना लागत 47.33 करोड़) का उद्घाटन, सिरमटोली-मेकॉन चौक-कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर (परियोजना लागत 213.35 करोड़) का शिलान्यास, राँची शहर अंतर्गत सहजानन्द चौक-काँके रोड फ्लाईओवर (परियोजना लागत 430.75 करोड़) का शिलान्यास सहित पथ निर्माण विभाग की अन्य 25 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास कार्य सम्पन्न हुआ।(CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state)

उद्घाटन की जाने वाली 04 योजनाओं की कुल लागत 792.10 करोड़ रुपये है।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद, राज्यसभा श्रीमती महुआ माजी, विधायक सी०पी० सिंह, विधायक राजेश कच्छप, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग  सुनील कुमार, योगदा मठ आश्रम के स्वामी ईश्वरानंदजी, संत पॉल के फादर एस०डेविड सहित अन्य गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

(For more news apart from CM Hemant Soren gifted 31 projects to the state news in Hindi ,stay tuned to Spokesman Hindi)