Covid 19: झारखंड में सामने आए कोरोना वायरस के 12 नए मामले

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के कुल 1177 परीक्षण किए गए.

Covid 19: 12 new cases of corona virus surfaced in Jharkhand

रांची :  झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं जिससे उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 51 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

विभाग द्वारा बुधवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये जिनमें से सर्वाधिक पांच मामले में लोहरदगा में और पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन मामले सामने आये हैं। विभाग ने बताया कि आज की तिथि में राज्य में कोरोना संक्रमण के 51रोगी उपचाराधीन हैं जबकि कुल सात जिले कोरोना से प्रभावित हैं।

राज्य में अब तक कुल 442661 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 437278 ने इस संक्रमण को मात दी है। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के कुल 1177 परीक्षण किए गए.