Jharkhand: डीसी ने दिए आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत कार्य करने का निर्देश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

साथ ही सहयोग नहीं करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई कर विभाग को सूचित करने को कहा है.

Jharkhand: DC directed to do 100 percent work against the allotted target

गोड्डा :  उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में समाज कल्याण व पोषण अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों एवं पूर्व में की गई बैठक की समीक्षा की गई।

 समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।  उपायुक्त ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही साथ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त कर शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराया जाए। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत सहायिका या सेविका जिनके द्वारा आयुष्मान कार्ड प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को सूचित करें।