व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए बाजार शुल्क वापस ले राज्य सरकार :संजय सेठ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

सांसद संजय सेठ ने व्यापारियों के कल के बन्द का समर्थन किया है.

Keeping in mind the interest of the traders, the state government should withdraw the market fee

रांची : सांसद संजय सेठ ने कृषि उत्पादन और पशुधन विपणन विधेयक 2022 के तहत राज्य सरकार द्वारा दो फीसदी शुल्क लगाने के निर्णय का विरोध करते हुए व्यापारियों के हित में इस काले कानून को वापस लेने की मांग की है। सांसद सेठ ने कहा पूर्व की भाजपा सरकार ने व्यापारियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कृषि शुल्क हटा दिया था इससे व्यापार में बढ़ोतरी हुई और कारोबार भी बढा परंतु वर्तमान सरकार फिर से 2% बाजार शुल्क लगाने का निर्णय किया है इससे किसानों खाद्यान्न कारोबारी के साथ साथ ट्रेडर्स और आम जनों को महंगाई की मार झेलनि होगी झारखंड में अधिकांश खाद्यान्न वस्तुएं बाहर से आती हैं पहले ही उस पर टैक्स लगा होता है फिर यहां आने पर 2% बाजार शुल्क देना होगा .

इससे खाद्यान्न महंगी होगी और हर वर्ग के लोग प्रभावित होंगे साथ ही व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि आसपास के राज्यों में बाजार शुल्क नहीं लगता है साथ ही अफसरशाही हावी होंगे कई भाजपा शासित राज्यों में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाजार सुख हटा दिया गया है राज्य सरकार को भी राज्य कृषि उत्पादन और पशुधन विपणन विधेयक वापस लेना चाहिए सांसद सेठ ने कहा वह व्यापारियों के साथ इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं उन्होंने व्यापारियों के कल के बंदी का समर्थन किया है ।