झारखंड : दिल्ली के कारोबारी से चुराई गई करोड़ों रुपये की नकदी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

ये नकदी दिल्ली के करोलबाग इलाके में सोना व्यापारी के पास से चुराई गई थी।

Jharkhand: Stolen cash worth crores recovered from Delhi businessman, accused arrested

गुमला (झारखंड) : झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दिल्ली में एक कारोबारी से कथित रूप से चुराई गई करीब 6.54 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP)  एहतेशाम वकारिब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बस को रोका और बस से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया।

SP ने बताया कि जांच के दौरान ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में डालटनगंज से राउरकेला जा रही बस के सामान रखने वाले कंपार्टमेंट में पांच बैग में पैसे रखे मिले थे।

हालांकि, दिल्ली के कारोबारी का एक कर्मचारी सहित उसके दो साथी भाग गए। SP ने कहा कि रांची से आयकर विभाग के अधिकारी गुमला पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि मशीनों की मदद से बृहस्पतिवार को एक बैंक के अधिकारियों ने 6,53,97,730 रुपये नकदी की गिनती की। ये नकदी दिल्ली के करोलबाग इलाके में सोना व्यापारी के पास से चुराई गई थी।