Jharkhand News: गांव, गरीब, किसान युवा के लिए समर्पित है मोदी सरकार- संजय सेठ
इंडिया गठबंधन के सरकार के एक मंत्री के अप्त सचिव के घर से जिस तरह रुपए बरामद हुए हैं यह झारखंड को फिर से शर्मसार किया है- संजय सेठ
Jharkhand News In Hindi: रांची, सांसद संजय सेठ ने इचागढ़ के विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कहा गांव गरीब किसान युवा के लिए समर्पित है मोदी सरकार झारखंड की सरकार अखंड भ्रष्टाचार में लिप्त है, गठबंधन की सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे क्या हुआ नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे उसका क्या हुआ।
झारखंड के गठबंधन की सरकार ने यहां के गांव गरीब किसान युवा के साथ धोखा करने का काम किया है आज जिस प्रकार इंडिया गठबंधन के सरकार के एक मंत्री के अप्त सचिव के घर से जिस तरह रुपए बरामद हुए हैं यह झारखंड को फिर से शर्मसार किया है।
झारखंड के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है झारखंड के मुख्यमंत्री जमीन घोटाले में जेल में है। उनके अधिकारी मनी लांड्री के केस में जेल में है। आज उनके मंत्री आलमगीर आलम के अप्त सचिव के यहां 30 करोड़ से अधिक नगदी बरामद होती है।
श्री सेठ ने कहा मोदी की सरकार ने किसानों को साल में ₹6000 देती है झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी तो किसानों को प्रति एकड़ ₹5000 दिया जाता था जैसे ही गठबंधन की सरकार आई इस स्कीम को तुरंत बंद कर दिया नरेंद्र मोदी ने गांव की महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया ,महिला पहले लकड़ी पर खाना बनाती थी धुएं से मां बहन बीमार पड़ जाती थी मोदी जी ने गैस चूल्हा और सिलेंडर देकर उनके तकलीफ को दूर किया, देश में रोजगार के अवसर प्रदान किया, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सशक्त किया।
जनधन खाता हो या आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक मुफ्त में इलाज अब मोदी जी ने एक बड़ा काम किया है 70 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में इलाज यह देश में पहली बार होने जा रहा है। यह मोदी की गारंटी है मोदी है तो संभव है अब मोदी जी महिलाओं को सशक्त करने के लिए लखपतियां दीदी बना रहे हैं, महिलाओं को सशक्त करने के लिए 33 % आरक्षण की व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है भाजपा सबको जोड़कर समाज के लिए कार्य करती है।
झारखंड में लूट तंत्र की सरकार चल रही है झारखंड की सरकार ने यहां की गरीब जनता की जमीन लूटी, उनका हक छीना, सेना की जमीन लूटी, यहां के खनिज संपदा को लूट और तो और यहां के बालू तक को लूट कर अपनी तिजोरी भर ली वही एक और नरेंद्र मोदी गरीब के मसीहा है जिन्होंने अभी तक 25 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया इसलिए झारखंड को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं झारखंड में लोकतंत्र के नाम पर लूट तंत्र चल रहा है इंडिया गठबंधन ने राज्य की ऐसी हालत कर दी है कि हम विकास, रोजगार और भ्रष्टाचार ,मिटाने की कल्पना भी नहीं कर सकते।
आज के इस अवसर पर हरे लाल महतो ,दिनेश कुमार ,मधु गोराई ,सारथी महतो, मदन सिंह सरदार ,कमलेश राम , फटीक चंद गोराई, ठाकुरदास महतो, विश्वनाथ उरांव, दिलीप महतो, देवाशीष राय, मनोज महतो, खुदी सिंह सरदार, अनीता पारित, मनोरंजन महतो, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी ,अनिल सिंह ,ठाकुरदास ,सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
(For more news apart from Sanjay Seth said, Modi government is dedicated to villages farmers news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)