Bokaro News: बीएसएल में नई सीज़र लिफ्ट का उद्घाटन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

सीईडी विभाग के महाप्रबंधक  ए. के. अविनाश, सहायक महाप्रबंधक  ज्योति, पी. मींज, मो. काशिफ, गणेश कुमार,  राहुल रंजन सहित विभाग के अन्य अधिकारी

Inauguration of new scissor lift at BSL news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - बोकारो इस्पात संयंत्र में हाल ही में खरीदी गई आधुनिक हाइड्रोलिक सीज़र लिफ्ट मशीन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी)  शालिग्राम सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एवं फायर सर्विसेज) विपिन कृष्ण सरतापे ने किया।

इस अवसर पर सीईडी विभाग के महाप्रबंधक  ए. के. अविनाश, सहायक महाप्रबंधक  ज्योति,  पी. मींज, मो. काशिफ, गणेश कुमार,  राहुल रंजन सहित विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा संविदा कर्मी उपस्थित थे। सिविल इंजीनियरिंग विभाग संयंत्र के भीतर विभिन्न रखरखाव कार्यों की जिम्मेदारी निभाता है, जिनमें ऊँचाई पर किए जाने वाले कार्य विशेष हैं।

इमारतों का बाहरी नवीनीकरण, खिड़कियों एवं पाइप लाइनों की मरम्मत, छतों और स्तंभों में गनिटिंग कार्य, तथा सड़क किनारे पेड़ों की टहनियों की छंटाई जैसे कार्य अब तक अस्थायी मचान के सहारे किए जाते थे, जो समय लेने वाले और कर्मियों की सुरक्षा के लिए जोखिमपूर्ण थे। इन चुनौतियों को देखते हुए विभाग ने अत्याधुनिक हाइड्रोलिक सीज़र लिफ्ट को अपने उपकरणों में शामिल किया है।

यह लिफ्ट हाइड्रोलिक प्रणाली से संचालित होती है और ऊँचाई पर कार्यरत कर्मचारियों को स्थिर एवं सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराती है। चारों ओर लगी सुरक्षा रेलिंग कार्य के दौरान गिरने की संभावना को न्यूनतम करती है और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ बनाती है।

(For more news apart from Inauguration of new scissor lift at BSL news in hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)