मन की बात के जरिए PM मोदी ने देश का मान बढ़ाया है: अर्जुन राम मेघवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

अनेकता में एकता हमारी पहचान: अन्नपूर्णा देवी

Photo

Ranchi: सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आज  समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ  आज के  समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कला एवं संस्कृति मंत्रालय केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी   भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश विधायक अमर बाऊरी समरी लाल रामकृष्ण मिशन के भावेश चंद्रा पदम  मुकुंद नायक, मधु मंसूरी मंजू मलकानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  सांसद संजय सेठ ने सभी अतिथियों को कल्पतरु का पौधा एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया  रांची लोकसभा क्षेत्र स्तरीय इस महोत्सव में रांची, हटिया, सिल्ली, खिजरी, ईचागढ़ और कांके विधानसभा क्षेत्र से 2683 प्रतिभागी ने  भाग लिया यह सांस्कृतिक कार्यक्रम चार स्थानों पर आयोजित की गई जिसमें आर्यभट्ट ऑडिटोरियम रांची यूनिवर्सिटी मोराबादी, ऑड्रे हाउस सूचना भवन कांके रोड,  मयूरी ऑडिटोरियम सीएमपीडीआई कांके रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम मोराबादी,   संस्कृति महोत्सव सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित की गई.

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में 10 विधाओं की प्रतियोगिता हुई जिसमें नवोदित कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन आज के इस अवसर पर प्रधानमंत्री की सोच धरती करे पुकार मुझे बचाओ का नाटक मंचन किया गया आचार्य कुलम के बच्चो द्वारा बंदे मातरम गीत प्रस्तुति की गई . करेली स्कूल के बच्चो द्वारा राजस्थानी फोक प्रस्तुत किया गया.  केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री की सोच सांसद खेल महोत्सव के साथ खिलाड़ियों को जोड़ना उसी तरह सांसद संजय सेठ ने सांस्कृतिक खेल महोत्सव का आयोजन कर सभी कलाकारों को एक मंच प्रदान करना यह बहुत बड़ी बात है इसकी शुरुआत सांसद सेठ ने रांची से की है अब यह पूरे भारत वर्ष का इवेंट बनेगा प्रधानमंत्री के पांच मंत्र भारत को विकसित  राष्ट्रबनाना, गुलामी के अंश को मिटाना ,विरासत को संरक्षण करना ,एवं नागरिकों की सुविधा बहाल करना इसी मंत्र के साथ प्रधानमंत्री  मोदी काम कर रहे हैं और उनकी प्रेरणा से हम सभी लोग उस को आगे बढ़ा रहे हैं प्रधानमंत्री मन की बात में गांव में काम करने वाले लोग खेत में काम करने वाले किसान समाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की बात करते हैं मन की बात की से मोदी जी ने देश का मान बढ़ाया है सांसद संजय सेठ ने जो एक सांस्कृतिक महत्व के रूप में नीव रखी है हो सकता है प्रधानमंत्री जी मन की बात में इसकी चर्चा करें सांसद संजय सेठ के द्वारा किए गए कार्यों को प्रधानमंत्री जी ने संसदीय दल की बैठक में इनसे प्रेरणा लेने की बात कही थी जो एक सांसद के रूप में एक बहुत बड़ी बात है . संस्कृति के क्षेत्र में केंद्र सरकार के द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी . अंत में उन्होंने एक गीत गाकर लोगों को खूब झूमाया.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा झारखंड के कलाकार राज्य ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. अनेकता में एकता ही हमारी पहचान है सांस्कृतिक महोत्सव  लोकल कलाकारों को आगे बढ़ाने का एक मंच है गांव में छिपे प्रतिभा को निखारने का एक बड़ा मंच मिला है पहली बार ऐसा आयोजन देखने को मिला इसके लिए सांसद संजय सेठ जी को बधाई प्रधानमंत्री की सोच राजनीति के अलावा ऐसे सामाजिक कार्य करने चाहिए जो निचले स्तर के लोगों तक पहुंचे जिसको सांसद संजय सेठ जी ने चरितार्थ किया है।

 प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा अनेकता में एकता यह भारत की विशेषता है अपना देश अपनी माटी को जो एक करती है इसे संस्कृति कहते हैं हमारे यहां बच्चे जन्म लेते हैं तो संस्कृत कार्य होता है बच्चे जब चलते हैं उनको उनके पैरों से घुंघरू की आवाज निकलती है एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प ले कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को मजबूत बनाने के लिए लगे हुए हैं इस कार्यक्रम के  आयोजन के लिए  सांसद संजय सेठ जी को दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं.

विधायक अमर बाऊरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की जब सरकार थी तो सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता था यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने   का एक माध्यम था परंतु जब से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आई है सांस्कृतिक महोत्सव को बंद कर दिया है जो यहां के कलाकारों के लिए अच्छी बात नहीं है संजय सेठ जी को बहुत बधाई कि उन्होंने इस तरह के आयोजन की शुरुआत की है इसे यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

सांसद संजय सेठ ने कहा संस्कृति परंपरा कलाएं दर्शन उस इन सब के संरक्षण के लिए आवश्यक है कलाकारों का संरक्षण इस उद्देश से सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है हमारी संस्कृति विरासत और समृद्धि  के संरक्षण के लिए काम करेगा हमारी कला संस्कृति बाद यंत्र हमारी धरोहर है हमारी इन धरोहर पर किसी का अतिक्रमण नहीं हो हमारी संस्कृति सुरक्षित रहें उसी उद्देश के साथ कला और संस्कृति का आयोजन किया गया है  संस्कृति लोक कला  का संरक्षण हो   सांसद सांस्कृतिक महोत्सव से रांची लोकसभा ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के  कलाकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा सांसद संजय सेठ ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी के सहयोग के लिए आभार जताया है.
 
महोत्सव में महिला इस महोत्सव में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण  संरक्षण, अनेकता में एकता, गुरु शिष्य परंपरा, स्वतंत्रता सेनानी, वसुधैव कुटुंबकम, तकनीकी नवाचार, प्राकृतिक खेती से जुड़े थीम पर भी प्रस्तुति दी गई .

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से  राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार   विनय जयसवाल  सुजीत कुमार के के गुप्ता बरुण साहू बलराम सिंह सुजीत कुमार संजीव विजयवर्गीय मुकेश काबरा  शशि भूषण भगत नरेंद्र सिंह राजाराम महतो संजीव तिवारी सुधाकर चौबे अनीता वर्मा रवि मुंडा सु बेस पांडे आरती सिंह पप्पू वर्मा इंदरजीत यादव डॉ संजय सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.