Bokaro News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बोकारो सदर अस्पताल का निरीक्षण किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल की विधि व्यवस्था से संतुष्ट दिखे ।

Health Minister Dr. Irfan Ansari inspected Bokaro Sadar Hospital news in hindi

Bokaro News (निर्मल महाराज):  झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी अपने बोकारो दौरा के क्रम में रविवार को सदर अस्पताल  पहुंचे। यहां उन्होंने आधुनिक ऑपरेशन थिएटर वार्ड सहित कई विभागों का निरीक्षण किया और मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल  की व्यवस्था अन्य जिलों के सदर अस्पतालों की तुलना में काफी बेहतर है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह काफी तादाद में  मरीजों अपना   इलाज कराने यहां आते है , यह इस बात का संकेत है कि हम अपने उद्देश्य में कहीं न कहीं आगे बढ़ रहे हैं।मरीजों और चिकित्सकों की ओर से  एमआई  और सिटी स्कैन की मांग रखी गई। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही अस्पताल परिसर में एमआरआई और सिटी स्कैन यूनिट स्थापित की जाएगी और मरीजों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। 

आगे इन्होंने  अस्पताल प्रबंधन चिकित्सक, लैब तकनीशियन और अन्य कर्मियों की कमी का विस्तृत लिस्ट  बनाकर भेजने को कहा  उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल में सभी आवश्यक मैन पावर की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा।

(For more news apart from Health Minister Dr. Irfan Ansari inspected Bokaro Sadar Hospital news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)