Bokaro Health Minister Death Threat: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मंत्री को दोबारा जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।

Health Minister Irfan Ansari again received death threat news in hindi

Bokaro News: (निर्मल महाराज )- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार की देर रात मंत्री को अज्ञात नंबर 700….247 से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने मंत्री को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की खुली धमकी दी। युवक ने कहा तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे।

 मंत्री ने बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए  बताया कि कॉल उत्तर प्रदेश से आया था। सिम कार्ड नैना सिंह नाम से रजिस्टर्ड है।इस धमकी भरे फोन के बाद मंत्री ने तुरंत इसकी शिकायत बोकारो ओर जामताड़ा पुलिस अधीक्षक  को देते हुए मामला दर्ज करवाया । मंत्री को दोबारा जान से मारने की धमकी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।

जान से मारने की धमकी मिलने पर मंत्री ने कहा कि लगातार मिल रही इस तरह की धमकियों से मैं जरा भी डरने वाला नहीं हूं। न कोई मुझे जनता से दूर कर सकता है और न ही मेरी आवाज दबा सकता है।उन्होंने बताया कि बीती रात उत्तर प्रदेश से आए एक कॉल पर मुझे साफ शब्दों में कहा गया कि जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है और तुम्हें भी मिटा देंगे। विदित  हो  कि इससे पूर्व भी कई बार मंत्री इरफान अंसारी को जान मारने की धमकी मिल चुकी है।

हाल में ही गिरिडीह के एक युवक ने मंत्री को जान मारने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इधर स्वास्थ्य मंत्री को एक बार फिर धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस कॉल करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।

(For more news apart from Health Minister Irfan Ansari again received death threat news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)