Jharkhand News: हेमंत सोरेन सरकार में हिंदू होना मानो अपराध: बाबूलाल मरांडी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

कहा कि पूरे राज्य में ऐसी समस्याएं फैली हुई हैं, चाहे वह अस्पताल में इलाज की बात हो या फिर आवास की।

Being Hindu in Hemant Soren government crime: Babulal Marandi
Being Hindu in Hemant Soren government crime: Babulal Marandi

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में बसाने की योजना किसी से छुपी नहीं है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल के माध्यम से झारखंड में बसाकर उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इस सच्चाई से पूरा झारखंड अवगत है, लेकिन यह समस्या का केवल एक पहलू है। अनगिनत शिकायत पत्रों और अन्य स्रोतों के माध्यम से यह पता चला है कि पिछले पांच सालों में हेमंत सोरेन की सरकार, विशेष रूप से उनके तीन-चार मंत्रियों ने राज्य में हिंदू आबादी के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अपना रखा है।

कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों वीडियो हैं, जिनमें हिंदू समाज के वृद्धजनों और माताओं-बहनों का कहना है कि जब वे किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेमंत सोरेन के मंत्रियों के पास जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि "तुम हिंदू हो, तुम्हें सहायता नहीं मिलेगी।"

कहा कि पूरे राज्य में ऐसी समस्याएं फैली हुई हैं, चाहे वह अस्पताल में इलाज की बात हो या फिर आवास की। पहले तो प्रधानमंत्री आवास योजना को राज्य में लागू नहीं होने दिया और उनकी मंशा ये थी कि राज्य ने नई आवास नीति बना कर सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाएंगे जो कि प्रधानमंत्री आवास में संभव नहीं था और उसके कारण लाखों लोगों को उनके सपने के घर से वंचित रखा, और बाद में अपनी आवास नीति को लाकर बहुत ही कम संख्या में दिए गए और इन आवासों को चुनिंदा समुदाय के लोगों को ही दिया गया, जिसमें काफी बड़ी संख्या बांग्लादेशी घुसपैठियों की है। उन्हें घर बनाकर पक्का वोटर कार्ड देने की साजिश लंबे समय से चल रही है। दूसरी ओर, जब हिंदू समाज के लोग अपने काम के लिए जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि "तुम्हें किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि तुम हिंदू हो।" झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में हिंदू होना मानो अपराध बन चुका है। कहा कि राज्य की जनता के प्रति इस तरह की घृणा हेमंत सोरेन के मन में कई सालों से पनप रही है।

 हेमंत सोरेन के मन में यह गलतफहमी है कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट के माध्यम से झारखंड पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेंगे और उन्हें किसी अन्य वोटर की आवश्यकता नहीं है। हेमंत की इस खतरनाक सोच के परिणामस्वरूप, झारखंड में कई समुदाय उपेक्षित और संसाधनों से वंचित होते जा रहे हैं। यदि यह स्थिति जारी रही, तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड के संसाधनों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का कब्जा हो जाएगा और राज्य की व्यवस्थाओं में उनकी जड़ें मजबूत हो जाएंगी। उस समय हमें केवल हताशा ही हाथ लगेगी।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से झारखंड की देवतुल्य जनता से अनुरोध कि कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस घृणित मानसिकता वाली सरकार से मुक्ति पाएं। अन्यथा, वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश से आए इन घुसपैठियों के सामने हमें अपने आत्म-सम्मान और अपने संसाधनों से समझौता करना पड़ेगा।