Jharkhand Fire: रांची के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, एक महिला घायल
पुलिस के मुताबिक यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली स्थित एक फ्लैट में हुई।
75 year old man dies in fire in Ranchi apartment News In Hindi: की राजधानी रांची में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया, जब एक अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने से 75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी शय्याग्रस्त बहन झुलस गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के मुताबिक यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के सिरम टोली स्थित एक फ्लैट में हुई। फ्लैट में जुल्तान सुरीन और उनकी बहन जोलेन होरो (80) रह रहे थे।
जानकरी के अनुसार ‘‘सुरीन अविवाहित थे और उनका कोई अन्य नहीं था। सुबह फ्लैट में आग लग गयी, जिसमें सुरीन की मौत हो गयी। ’’ हालांकि, पड़ोसी होरो को बचाने में कामयाब रहे। ‘‘उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’
मौके पर पहुंची अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आग लगने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से घर में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
(For more news apart from 75 year old man dies in fire in Ranchi apartment News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)