Bokaro Airport: बोकारो एयरपोर्ट निर्माण के रास्ते से अवैध कब्जे हटाए गए,200 दुकानें हो रहीं ध्वस्त

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

हवाई संचालन के लिए बीएसएल प्रबंधन गंभीर

Illegal encroachments removed from Bokaro Airport construction site news in hindi

बोकारो(निर्मल महाराज) - बोकारो स्टील प्लांट ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।  बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार से बड़ा अभियान छेड़ दिया है। यह कार्रवाई बोकारो एयरपोर्ट निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अवैध कब्जों को हटाने के उद्देश्य से की जा रही है।करीब 200 झोपड़ियां और दुकानें ध्वस्त कर दी जाएंगी।

हवाई अड्डे को शुरू करने के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद ज़रूरी है। सेक्टर-12 मोड़ स्थित दुंदीबाग बाजार क्षेत्र में फैली झुग्गी-झोपड़ियों और अवैध बस्तियों को हटाया जा रहा है। यह क्षेत्र तीन ओर से अतिक्रमण की जद में है, जिससे एयरपोर्ट के लिए आवश्यक भूमि पर निर्माण कार्य में दिक्कतें आ रही थीं।करीब 40 एकड़ क्षेत्र में फैले अतिक्रमण में से फिलहाल 5 एकड़ जमीन को खाली कराया जा रहा है। 

अभियान के दौरान बीएसएल प्रशासन, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की संयुक्त टीम मौजूद है।बोकारो के पुराने एयर स्ट्रिप को ही एयरपोर्ट में तब्दील किया जा रहा है, जिसके लिए पेड़-पौधों की कटाई का काम भी तेजी पकड़ेगा। बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि यह कदम शहर के विकास और क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। अभियान के आगे बढ़ने के साथ ही शेष हिस्सों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। हवाई संचालन के लिए बीएसएल प्रबंधन और जिला प्रशासन काफी गंभीर है।

(For more news apart from Illegal encroachments removed from Bokaro Airport construction site news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)