Ranchi News: राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से दिशोम गुरु स्व.शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

पूर्व मुख्यमंत्री व आदिवासी नेता दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन को भारत रत्न प्रदान करने का अनुरोध किया

Demand to give Bharat Ratna to Dishom Guru Late Shibu Soren from President and PM news in hindi

Ranchi News In Hindi: रांची,  झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व आदिवासी नेता दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन को भारत रत्न प्रदान करने, उनके मोराबादी आवास को संग्रहालय बनाने, और झारखंड के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में उनके जीवन परिचय को शामिल करने की मांग केंद्रीय उपाध्यक्ष, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के विजय शंकर नायक ने महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री व झारखण्ड के मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र दिया है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि मैं आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष के रूप में आदिवासी समुदाय और झारखंड के लाखों लोगों की भावनाओं को व्यक्त करते हुए यह पत्र लिख रहा हूँ। जो कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, और आदिवासी आंदोलन के प्रतीक, दिशोम गुरु श्शिबू सोरेन जी के प्रति सम्मान होगा।

श्री नायक ने आगे कहा कि शिबू सोरेन जी ने अपने जीवनकाल में आदिवासी समुदाय के अधिकारों, सामाजिक न्याय, और झारखंड राज्य के गठन के लिए अतुलनीय संघर्ष किया। उनके योगदान ने न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश में आदिवासी पहचान को सशक्त बनाया।

उनके निधन के पश्चात, उनकी स्मृति को जीवित रखने और भावी पीढ़ियों को उनके आदर्शों से प्रेरित करने के लिये सोरेन जी को उनके सामाजिक, राजनीतिक, और सांस्कृतिक योगदानों के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान "भारत रत्न" प्रदान किया जाए। उनके मोराबादी आवास को संग्रहालय बनाने हेतु श्री नायक ने कहा कि रांची के मोराबादी स्थित उनके आवास को एक संग्रहालय के रूप में परिवर्तित किया ।

जो कि लोगो के लिये प्रेरणास्रोत्र बने। शिवू सोरेन जी की जीवनी को झारखंड के शैक्षणिक सत्र शामिल किया जाये ताकि विद्यार्थी उनके संघर्ष, नेतृत्व, और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा ले सकें।

श्री नायक ने आगे कहा कि आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच अनुरोध के साथ पूर्ण समर्थन व्यक्त करता है और आशा करता है कि आप स्व. शिवू सोरेन की स्मृति को वहॉ रखने की दिशा में सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे। सोरेन जी की विरासत को सम्मानित करना न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश के लिए सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

(For more news apart from Deputy Demand to give Bharat Ratna to Dishom Guru Late Shibu Soren from President and PM News Today, stay tuned to Rozana Spokesman)