Bokaro News: रोटरी क्लब चास के पूर्व सचिव मुकेश अग्रवाल की पत्नी रितु अग्रवाल का निधन
रितु अग्रवाल सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती थी और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करतीं थीं।
Bokaro News In Hindi : बोकारो (निर्मल महाराज)- चेंबर के सचिव एवं रोटरी क्लब चास के पूर्व सचिव मुकेश अग्रवाल की धर्मपत्नी 50 वर्षीय रितु अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया है। यह दुखद खबर सुनते ही समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
रितु अग्रवाल सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती थी और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करतीं थीं। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रुची थी।रोटरी क्लब चास, मारवाड़ी महिला समिति सहित वे कई संस्थानों में सक्रिय थी।बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने इस दुखद अवसर पर पहुंच कर मुकेश अग्रवाल एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। श्वेता सिंह ने कहा समाज ने एक सक्रिय सामाजिक कार्यों में तत्परता रखने वाली कार्यकर्ता खो दिया है।
भाजपा नेत्री डॉ परिंदा सिंह ने भी पहुंचकर सांत्वना दी और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।रितु अग्रवाल अपने पीछे एक पुत्र आर्यन एवं पुत्री अदिति सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है। गर्गा घाट पर आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय समाज के, चेंबर के एवं रोटरी क्लब के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। रितु अग्रवाल के असामयिक निधन पर रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर, सचिव श्वेता रस्तोगी, चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी,संजय बैद, राजकुमार जायसवाल, नरेंद्र सिंह, विनोद चोपड़ा, सिद्धार्थ पारख, प्रकाश केजरीवाल, विजय अग्रवाल, श्रमिक नेता संग्राम सिंह आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया।
(For more news apart from Ritu Agarwal, wife of former secretary of Rotary Club Chas Mukesh Agarwal, passed away news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)