Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट में कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

इस कार्यक्रम का आयोजन बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 35 ठेकेदारों ने भाग लिया।

Safety awareness programme for contractors at Bokaro Steel Plant news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - बीएसएल में ठेकेदारों के बीच सुरक्षा के महत्व को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कॉन्ट्रैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट की एलिमेंट स्टीयरिंग कमेटी एवं कॉन्ट्रैक्टर मीट के अंतर्गत एक विशेष सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य सभागार में किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग द्वारा किया गया जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 35 ठेकेदारों ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं)  बी.के. सरतापे उपस्थित थे।इस अवसर पर महाप्रबंधक-प्रभारी (सुरक्षा)  आनंद रौतेला, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा)  कुमार रजनीश, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा)  ए.डी. रामटेके एवं उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  एस.के. दत्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में उप महाप्रबंधक (सुरक्षा)  कुमार रजनीश ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं)  बी.के. सरतापे ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

हम सभी की जिम्मेदारी है कि स्वयं के साथ-साथ अपने सहकर्मियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक (सुरक्षा)  ए.डी. रामटेके ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्यस्थल पर संभावित जोखिमों की पहचान, निवारक उपाय, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य उपयोग एवं सुरक्षित कार्य पद्धतियों जैसे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की।यह कार्यक्रम बीएसएल की ठेकेदारों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, सुरक्षा संस्कृति को और सुदृढ़ करने तथा अपने हितधारकों के लिए सुरक्षित एवं स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

 (For more news apart from Safety awareness programme for contractors at Bokaro Steel Plant news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)