Jharkhand News: CM चम्पाई सोरेन ने किया पलामू पाइप लाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

किसानों के खेत-खलिहान में 12 महीना पानी पहुंचाएंगे- CM चम्पाई सोरेन

Jharkhand News: foundation stone Palamu Pipeline Irrigation Scheme laid by CM Champai Soren

Jharkhand CM Champai Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन रविवार को  पलामू जिला अंतर्गत एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी। बता दें कि पलामू जिला के अंतर्गत पलामू पाइप लाइन सिंचाई योजना का रविवार को मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शिलान्यास किया, वहीं उन्होंने कहा की क्षेत्र के लिए ये एक महत्वपूर्ण योजना है। जिससे आने वाले समय में लोगों को बड़ा लाभ होगा। 

खेतों में 12 महीने पहुंचेगा पानी- CM चम्पाई सोरेन

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पलामू जिला स्थित शिवाजी मैदान डाल्टेनगंज में आयोजित 'पलामू पाईप लाईन सिंचाई योजना' का शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधित के दौरान किसानों को इस योजना का लाभ होने का दावा किया उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने से पूरे पलामू प्रमंडल क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-दुनिया जब तेज गति से प्रगति कर रहा है। आधुनिक युग में पहुंच गया है तो हमारा झारखंड क्यों पीछे रहेगा? हम यहां के किसानों के खेत-खलिहान में 12 महीना पानी पहुंचाएंगे। इस संकल्प के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है।

पूर्व की सरकार को घेरते नजर आए सीएम चम्पाई 

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पूर्व सरकार के कार्यों को लेकर भी जमकर घेरा। वहीं पूर्व सरकार पर गंभीर आरोप भी जड़े। उन्होंने कहा की, कोरोना संक्रमण से पहले हमारे मेडिकल अस्पतालों में न ही ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और न ही बड़ी संख्या में बेड उपलब्ध थे। वहीं पूर्ववर्ती सरकारों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार इस स्थिति में भी वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, बेड सहित कई सुविधाओं में बेहतरीन कार्य कर रही है, वहीं झारखंड वासियों की जीवन रक्षा करने का कार्य किया जा रहा है।

(For more news apart from foundation stone Palamu Pipeline Irrigation Scheme laid by CM Champai Soren latest news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)