'जीवन है, चलता रहना चाहिए...' भारत में हुए दुष्कर्म के बाद स्पेन की राइडर ने महिलोओं को किया प्रेरित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

गौरतलब है कि भारत के राज्य झारखंड में स्पेन की महिला राइडर के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था.

Spanish Woman Gang Rape Case Spanish rider inspires women after rape in India News In Hindi

Spanish rider inspires women after rape in India News In Hindi: जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव आते रहते है,.. कभी जीवन की कश्ती डूब जाती है,.. तो कभी तूफान में फंस जाती है,.. लेकिन जीवन में वही सफल होता है,.. जो अपने कठिन समय से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़े,.. ये पंक्तियां स्पेन की महिला राइडर के हाल ही में दिए बयानों के साथ बिल्कुल सटीक बैठती है. 

गौरतलब है कि भारत के राज्य झारखंड में स्पेन की महिला राइडर के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था. आरोपियों को पकड़कर उस पर एक्शन लिया जा रहा है.  वहीं स्पेन की महिला राइडर का एक नया बयान सामने आया है, जो हर महिला को प्रेरणा देगी.

महिला राइडर  इस कठिन समय को आने वाले समय में न याद करने के लिए और अपने जीवन को नए सिरे से जीने के लिए तैयार होने की बात कही. 

बता दे की स्पेन की महिला राइडर अब नेपाल पहुंच गई है. वे अपने पति के साथ भारत के भ्रमण पर निकली थी, लेकिन अपनी बुरी यादों को वे भारत में छोड़ अपने नए सफर की और बढ़ गई है, जिसका उन्होंने एक स्टोरी के माध्यम से जिक्र करते हुए जानकारी साझा की. वहीं लोगों को भी इसे लेकर जागरूक किया.

स्टोरी में राइडर ने लिखा,

हम नेपाल पहुंचे, हमारे सभी कागजात पर मुहर लग चुकी है और अब एक नए देश का समय है। मैं चाहती हूं कि भारत में जो हुआ वह वहीं रहे, मैं इसे अपने साथ नहीं ले जाऊंगी और इसे भूलने की कोशिश करूंगी..... ' जीवन चलता रहता है, और शिकायत करने की कोई ज़रूरत नहीं है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आप उस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

वहीं महिला राइडर ने आगे लिखा कि, महिलाओं अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो आपको बिल्कुल भी शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। आपको मजबूत होना होगा और सिर ऊंचा रखना होगा। अपराधी दोषी हैं और उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। जब जिंदगी आपको दूसरा मौका देती है, तो आपको उसे पकड़ना होगा और जीना होगा। 
 
फिलहाल इस हादसे को भुलाकर महिला राइडर अपने आगे के सफर के लिए निकल पड़ी है.