Bokaro News: ट्रक की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत, लोगों ने किया जाम

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रबंधन और एसडीएम मौके पर आकर समाधान का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।

Husband and wife died after being hit by a truck Bokaro News In Hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो(निर्मल महाराज) - बोकारो जिला  के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास ट्रक की चपेट में आने से बालीडीह के गोडाबाली गांव निवासी  बाइक सवार संजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी सोनी देवी की मौत हो गई।

हादसे के बाद रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बियाडा प्रबंधन और प्रशासन को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीने में 3-4 सड़क हादसे इसी स्थान पर हो चुका है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि   वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाए।प्लांट जाने के लिए अलग सड़क का निर्माण किया जाए।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रबंधन और एसडीएम मौके पर आकर समाधान का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग की जानकारी वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है।

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर को बुलाया गया है ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

(For more news apart from Husband and wife died after being hit by a truck Bokaro news in hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)