Bokaro News: घाटशिला का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा,एनडीए उम्मीदवार की बड़ी जीत तय - बाबूलाल मरांडी
लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर कर भाग लेने केलिए जनता का आभार
Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए कहां की घाटशिला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने चुनाव आयोग का साधुवाद किया कि उनकी देखरेख में चुनाव शांतिपूर्वक हुआ। श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शाम 5 बजे तक लगभग 74% मतदान का आंकड़ा आया है जो बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा जिस सीट को झामुमो सेफ मान कर चल रही थी वहां इनकी दहशत साफ दिखाई दी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुरुआती दौर में डराने धमकाने की कोशिश की। परन्तु भाजपा के सजग कार्यकर्ताओं और चुनाव आयोग के देखरेख में उनके गलत मंसूबे कामयाब नहीं हुए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला में इस बार मतदान का बढ़ा हुआ प्रतिशत दिख रहा है कि जनता हेमंत सरकार के झूठे वादों से ऊब गई है और इस बार एनडीए की जीत होगी
दिल्ली के आतंकी धमाकों ने दिखाया है कि निराश दहशतगर्द नया रास्ता अपना रहे
बाबूलाल मरांडी जी ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली की घटना दिख रही है कि मोदी सरकार के आतंकवाद के प्रति ज़ेरोडोल टॉलरेंस के कारण अब आतंकवादी फ्रस्ट्रेशन में है और उन्होंने नया रास्ता अपना लिया ।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगस्त 2024 में रांची के भी एक प्रतिष्ठित अस्पताल से डॉक्टर इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई थी। इसके पूर्व भी झारखंड के कई शहरों से आतंकी कनेक्शन की बात सामने आई है। डॉक्टर इश्तियाक अहमद का तो अलकायदा का ऑपरेटिव बताया गया था जो दिन में डॉक्टरी करता था और रात में अलकायदा के लिए ऑपरेशन करता था। आश्चर्चनक रूप से झारखंड की सरकार इस पूरे मुद्दे पर खामोश रही और सिर्फ केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की थी
बिहार में एनडीए बड़ी जीत की ओर
एक प्रश्न के जवाब में बाबूलाल मरांडी जी ने कहा कि बिहार में बंपर वोटिंग दिखा रहा है कि वहां के जनता का एनडीए सरकार के प्रति पूरा विश्वास है ।जनता ने जमकर वोटिंग की है और यह वोटिंग प्रथम चरण से भी ज्यादा होने का अनुमान है। बाबूलाल जी ने कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ लौटने वाली है।
आज के प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री सरोज सिंह और प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव भी उपस्थित थे
(For more news apart from Ghatshila election result will be shocking, NDA candidate is sure to win big - Babulal Marandi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)