Jharkhand News: रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या
'हमले के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है'- पुलिस
Jharkhand News: Restaurant owner shot dead
मेदिनीनगर (झारखंड) : झारखंड के पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबर थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को एक रेस्टोरेंट मालिक के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि छोटू कुमार (22) एक ग्राहक को खाना परोस रहा था, जब आरोपियों ने उस पर गोलियां चला दी। उसके पेट और सीने पर गोली लगी थी।
हमले के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है। हमलावर अपराध को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद हत्या का विरोध करते हुए बाजार में लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (लेस्लीगंज) आलोक कुमार तुती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।