झारखंड : राहुल गांधी को संसद सदस्यता से अयोग्य ठहराने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने शुरु किया "मौन सत्याग्रह"
हमारे नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता को खत्म करके उनकी आवाज को दबाना चाहती है। -कांग्रेस नेता
रांची (राजेश चौधरी) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने 'मौन सत्याग्रह' कार्यक्रम के उपरांत बापू वाटिका के समीप संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां की 'मौन सत्याग्रह' के माध्यम से भाजपा की तानाशाही केन्द्र सरकार को करारा जवाब दिया गया है और लगातार इसी तरह से गांधीवादी तरीके से जवाब देते रहेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता को खत्म करके उनकी आवाज को दबाना चाहती है।
केन्द्र सरकार और भाजपा राहुल गांधी को रोकने के लिए जितना भी दम लगा ले उन्हें रोक नहीं पाएगी। राहुल गांधी गरीब मजदूर, बेरोजगार युवा और आम जनता से जुड़े हुए मुद्दों को देश की जनता के सामने लाते हैं। राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चलकर देश की वस्तु स्थिति को जानने की कोशिश की कि PM मोदी की केंद्र सरकार से लोग कितने खुश हैं।
जहां से यात्रा गुजर रही थी उस दौरान कहीँ सैकड़ों, कहीं हजारों की संख्या में छात्र - छात्राएं, महिला, बेरोजगार युवा एवं आम जनता उनसे मिलकर अपनी समस्या को रखा करते थे मोदी जी की केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश था और लोगों के अंदर डर का महौल था।
2014 में भाजपा केंद्र में सत्ता में आने के बाद पूरे देश में नफरत का महौल पैदा कर दिया है। भाई -भाई से नफरत कर रहा है, एक समुदाय दूसरे समुदाय से नफरत कर रहा है । भाजपा ने देश की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म कर दिया देश की लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है जो लोग भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता से नहीं डरते उन्हें संवैधानिक संस्था ईडी, सीबीआई, आईटी के द्वारा डराया धमकाया जाता है। मोदी जी ने देश की हालत बद से बदतर कर दिया है। इन सारे सवालों को राहुल गांधी लगातार उठाते रहते हैं जिससे मोदी जी,अमित शाह एवं उनके तमाम नेता डरे हुए रहते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी जी ने विभिन्न मंचों पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अडानी के संबंधो को उजागर करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बेटियों के साथ अन्याय के खिलाफ सवाल उठाते रहे हैं। राहुल जी के साहसी प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें दोषी ठहराया गया और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश में एक ऐसे नेता है जो लगातार देश के भलाई के लिए आवाज उठाते रहते हैं। भाजपा उनके सवालों से डरी रहती है । भाजपा ने पहले ईडी के माध्यम से राहुल गांधी को एवं उनके परिवार को परेशान करने की कोशिश की लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है, ईडी ने उनका या उनके परिवार का कुछ भी नहीं कर पाया. लोकसभा में जब उन्होंने अडानी से संबंधित मोदी जी से सवाल पूछा तो पूरा भाजपा परिवार तिलमिला गया।
उनकी आवाज को दबाने के लिए सांसद की सदस्यता को आरोप गठित कर के खत्म करवा दिया। उसके बावजूद राहुल गांधी मोदी सरकार या भाजपा से डरने वाले नहीं हैं और निडरता के साथ इनका मुकाबला करेंगे पूरे देश के युवा राहुल गांधी के साथ खड़े हैं।