Bokaro News: महिला समिति, बोकारो का इकसठवां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

बेस्ट वर्कर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

61st Foundation Day Program of Women's Committee, Bokaro organized news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)-  बोकारो महिला समिति का  इकसठवां स्थापना दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास स्थित मेन ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परम्परागत तरीके से दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदना के साथ शुरूकर अतिथियों का स्वागत पौधों तथा पुष्प गुच्छों से किया गया।

बी एस एल के निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अधिशाषी निदेशक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समिति की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य महाप्रबंधक, सीनियर ऑफिसर्स, मेम्बर्स, टीचर्स, छात्र छात्राएं तथा अभिभावक ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

यह भी पढें:  Delhi News: एक महीने में स्वीकृत हुए 2 लाख से अधिक पीएम आवास: संजय सेठ

बोकारो महिला समिति  की अध्यक्ष  अनीता तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में सभी को बधाई दी तथा दर्शकों के साथ समिति द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों को साझा किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी  बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और समिति की सदस्याओं को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन तथा उसकी रूपरेखा सांस्कृतिक सचिव  श्वेता कुमार के द्वारा किया गया जिन्होंने 'समिति गान से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम के दौरान सचिव  ऋचा प्रियदर्शिनी के द्वारा स्वरबद्ध तरीके से वर्तमान अध्यक्ष  अनीता तिवारी के कार्यकाल में हुई गतिविधियों की झलकियां दिखाई गईं। समिति द्वारा संचालित दो विद्यालय बालमंदिर तथा सौरभ शिशु मंदिर की छात्राओं ने असमिया तथा महाराष्ट्र के खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए। सुरभि मसाला केंद्र की वर्कर्स ने सावन के नृत्य व गान तथा स्वावलंबन उद्योग केंद्र की वर्कर्स ने नृत्य नाटिका तथा गीत की प्रस्तुति दी।

यह भी पढें:  Mithun Chakraborty News: मिथुन चक्रवर्ती की बिलावल भुट्टो को चेतावनी, कहा- खोपड़ी सनकी तो...

मुख्य अतिथि द्वारा बेस्ट वर्कर्स  अवॉर्ड दिया गया तथा महिला समिति की उपाध्यक्षगण द्वारा समिति के जन्मदिन पर केक काटा गया। कार्यक्रम का समापन सचिव ऋचा जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।समिति की स्थापना दिवस को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष अभिरुचि प्रिया,उपाध्यक्ष अंजलि तिवारी, उप सचिव रूपांशी श्रीवास्तव, सुरभि प्रभारी अनिशा झा, सिलाई प्रभारी प्रीति राजेश, विद्यालय प्रभारी नीतू सुनीत व आशा राज, समिति सदस्या कल्पना वर्मा, समिता मोहंती तथा यामिनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

(For more news apart from 61st Foundation Day Program of Women's Committee, Bokaro organized news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)