Bokaro News: बीएसएल प्लांट के जमीन में अतिक्रमण को लेकर बोकारो जिला के समाजसेवी सह व्यापारी गोपाल लोधा ने क्या कहा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

लोधा ने कहा कि ये सब करने से प्लांट को अतिक्रमण की परेशानी से झेलना नहीं पड़ेगा

Businessman Gopal Lodha spoke about encroachment on the land of BSL plant news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज)- बोकारो जिला ही नहीं झारखंड ,बिहार राज्य के वरीय समाजसेवी सह व्यापारी गोपाल लोधा से खास बात चित में उन्होंने बीएसएल प्लांट के जमीन में   अतिक्रमण के बारे में कहा कि बीएसएल प्लांट भूखंड के मामले में एशिया के सबसे बड़ा कारखाना के रूप में जाना जाता है ,अगर बीएसएल प्लांट सही मायने में अपने जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाना चाहता है और रिवेन्यू लेना चाहता है तो प्लांट के पास अतिरिक्त जो जमीन है

जिसमें अतिक्रमण हो रहा है वहां एक शॉपिंग मॉल ,दुकान बनाकर किराए में दे , व्यापारीयो को जमीन लीज या किराए में दे ,हाट बाजार के लिए जमीन आवंटित कर किराए में दे ,झुग्गी झोपड़ी वासियों के लिए जमीन आवंटित कर किराए में दे , बिजली पानी का बिल ले ,खाली पड़े जमीन में पार्क ,योगाभ्यास ,खेल खुद ,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,पुस्तकालय आदि का  निर्माण करे जिससे प्लांट को हर माह रिवेन्यू आयेगा और शहर की खूबसूरती भी बना रहेगा ,वाहनों के लिए  न्यूनतम दर में पार्किंग की व्यवस्था करे , जो  व्यापारी  जमीन अतिक्रमण कर रहे है उनको जमीन लीज या किराए में दे ,खंडर नुमा स्कूल ,क्लब में बुजुर्गों  पुरुषों ,महिलाओं ,बच्चों के आवश्यकतानुसा  भवन का निर्माण कर एक न्यूनतम शुल्क ले।

 लोधा ने कहा कि ये सब करने से प्लांट को अतिक्रमण की परेशानी से झेलना नहीं पड़ेगा और प्लांट को हर माह  अच्छा खासा रिवेन्यू  भी आयेगा ,सहित कई बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा और बोकारो शहर का सुंदरीकरण भी होगा । आगे श्री लोधा ने कहा कि बीएसएल प्लांट  दूंदी बाजार  सहित अन्य फुटपाथ दुकानदारो के लिए  खाली पड़े जमीन में   छोटा छोटा मॉल बनाकर उन दुकानदारों को व्यवस्थित कर दे ओर किराया ले , इससे शहर का सुंदरीकरण होगा ओर शहर  में साफ सफाई रहेगा ,इन्होंने कहा कि बड़े बड़े शहरों में इसी तर्ज़ में काम किया जाता है ।

सभी फुटपाथ दुकानदारो को हर एक सेक्टर में छोटे छोटे मॉल बनाकर व्यवस्थित करना चाहिए ,ताकि सभी दुकान एक साथ रहेगा ओर आमजनता को भी एक ही जगह सभी जरूरत की सामग्री भी मिल जायेगा , इससे शहर का सुंदरीकरण भी होगा ,आमजनों को जाम से भी निजात मिलेगा ।श्री लोधा ने आगे कहा कि ये सब सामाजिक कार्य करने ,सुंदरीकरण करने के लिए बीएसएल प्लांट हम जैसे व्यापारियों को दे दे तो हम लोग करेंगे और प्लांट को रिवेन्यू भी मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि अगर प्लांट इन सब मसलों में हम व्यापारियों से बातचीत करना चाहते है तो हमसब तैयार है । हमलोगों का एक ही मंशा है कि बड़े शहरों के तर्ज में बोकारो  शहर को कैसे सुंदरीकरण किया जाय ।दूंदी बाजार को व्यवस्थित करने से हवाई जहाज का मार्ग भी सुलभ हो जाएगा ।

(For more news apart from Businessman Gopal Lodha spoke about encroachment on the land of BSL plant news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)