पूर्व सैनिक पोडना बालमुचु ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

मौके पर मंत्री  मिथिलेश ठाकुर, मंत्री  बादल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Ex-Serviceman Podna Balamuchu called on the Chief Minister today and submitted a memorandum

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से उन्होंने भारत सरकार के आदेशानुसार वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध में घायल सैनिक को 5 एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं अभी तक नहीं दिए जाने संबंधी बातों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री से भूतपूर्व सैनिक  पोदना बालमुचू ने कहा कि वर्ष 1971 (भारत-पाकिस्तान) युद्ध में लड़ते हुए मुझे गोली लगी थी और मैं गंभीर रूप से घायल हुआ था।

अतएव युद्ध में घायल हुए सैनिकों को भारत सरकार द्वारा शौर्य पुरस्कार स्वरूप 5 एकड़ कृषि भूमि एवं अन्य सुविधाएं दिए जाने संबंधी लिखित आदेश दिया गया, परंतु मैं आज तक इन सुविधाओं से वंचित हूं। मैं 80 वर्ष का हो चुका हूं तथा उम्र के आखिरी पड़ाव पर हूं। मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू की बातों को आत्मीयता से सुना तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही उनकी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन उन्हें दिया। मौके पर मंत्री  मिथिलेश ठाकुर, मंत्री  बादल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।