धनबाद में संघ कार्यकर्ता की हत्या पर बोले सांसद संजय सेठ, कहा- 'दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करें'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, झारखंड

ऐसा लग रहा है जैसे झारखंड, केरल और बंगाल बनने की राह पर बढ़ चुका है। -सांसद संजय सेठ

photo

रांची : धनबाद में आरएसएस कार्यकर्ता सह ग्राम रक्षा दल के सदस्य शंकर प्रसाद की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर सांसद संजय सेठ ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। सांसद  सेठ ने कहा कि झारखंड की यूपीए सरकार पूरी तरह से तुष्टीकरण की नीति पर आ गई है।

कल ही धनबाद में एक मिशनरी स्कूल में छात्रा को बिंदी लगाने पर प्रताड़ित किया गया। छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बोकारो में इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ। आज एक संघ कार्यकर्ता की हत्या हो गई। रांची में भी कुछ माह पूर्व एक हिंदूवादी कार्यकर्ता की हत्या हुई है। कुल मिलाकर पूरे राज्य की स्थिति भगवान भरोसे है। सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में व्यस्त है और अपराधी मस्त है। सरकारी संरक्षण में अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे झारखंड, केरल और बंगाल बनने की राह पर बढ़ चुका है।  

सेठ ने कहा कि सरकार अविलंब ऐसे मामले के दोषियों को गिरफ्तार करे। फास्ट ट्रैक कोर्ट में उसकी सुनवाई करे। पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गारंटी दी जाए। यदि ऐसे मामलों में सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो जनता सड़कों पर उतरने को विवश होगी।