Ranchi News: देश कांग्रेस वाली कमजोरी डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहती- संजय सेठ
सेठ ने कहा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा और विश्वसनीयता के साथ समझौता किया
Ranchi News In Hindi: रांची, सांसद संजय सेठ ने आज रांची के विभिन्न क्षेत्रों हाई टेंशन, नामकुम, आरा गेट, तुपुदाना, गांधीनगर, में जनसंपर्क अभियान चलाया। सांसद सेठ ने कहा देश कांग्रेस वाली कमजोरी डरपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहती देश 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहता है जिसका नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।
सेठ ने कहा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा और विश्वसनीयता के साथ समझौता किया भारत के प्रधानमंत्री का पद देश का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व होता है। प्रधानमंत्री केवल सरकार का ही मुखिया नहीं होता बल्कि वह देश का नेता होता है।
देश के नीति निर्धारण हो या देश हित में फैसला लेने का अधिकार प्रधानमंत्री का होता है परंतु कांग्रेस ने जिस प्रकार की राजनीतिक संरचना तैयार की थी वह निश्चित तौर पर शोभनीय नहीं था प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले बोर्ड के सीईओ के रूप में कार्य किया सारे फैसला सोनिया गांधी लेने लगी डॉ मनमोहन सिंह कभी भी स्वाभाविक नेता और नीति निर्धारण करने वाला नेता नहीं बन सके जिसके कारण मंत्रियों पर प्रधानमंत्री का अंकुश नहीं रहा और कांग्रेस के मंत्रियों ने जमकर देश में घोटाला किया और देश के पैसे को लूट।
प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह ने सर्वोच्च की विश्वसनीयता गरिमा और निष्ठा के साथ समझौता किया जिसके कारण आजाद भारत की सबसे भ्रष्टतम सरकार 10 साल यूपीए की चली देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई यूपीए के 10 वर्ष के कार्यकाल में आर्थिक विकास के सभी आधारों को नष्ट कर दिया अच्छी आधारभूत ढांचा किसी की भी अर्थव्यवस्था की रीड होती है। सड़क बिजली, लोहा, स्टील, उद्योग ,खनन, जिसमें कोयल सबसे महत्वपूर्ण है कांग्रेस की शासन में लचर नीति योजनाओं के मंजूरी में भ्रष्टाचार घोटाले विलंब से स्वीकृति पर्यावरण मंत्रालय से देरी से मिलने वाली स्वीकृति के कारण बुनियादी ढांचे को अपंग बना दिया परंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासन में सही नीति निर्धारण के कारण कोई भी योजना की स्वीकृति बिना देर किए तुरंत हो रहा है इसलिए देश के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 25 तारीख को कमल निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनावे।
महिला मोर्चा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया
महिला मोर्चा द्वारा आज रांची के विभिन्न क्षेत्रों सोसो ,नगडू, कांके बरियातू पिस्क मोड , मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई नीता सेठ ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के महिलाओं को 33 % आरक्षण देकर सम्मान दिया आज वक्त आ गया है कि हम अपने वोट की ताकत से उन्हें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाए 25 तारीख को सबसे पहले भाजपा के पक्ष में मतदान करें आज के इस अवसर पर गार्गी मलकानी ,कुमुद झा ,नेहा सिंह, रवि मेहता ,मीरा सिंह ,कुणाल जायसवाल, सीता देवी ,जय श्री, सुनीता रीतराय तपेश्वर मिश्रा सीमा देवी कुंदन सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
रांची विधानसभा कार्यालय में आज रांची लोकसभा के निमित समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में आगामी 25 तारीख को होने वाले चुनाव के निमित्त सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए गए इस अवसर पर रांची के विधायक सी पी सिंह ने कहा बूथ जीतो चुनाव जीतो यह बीजेपी का मूल मंत्र है और हम सभी को घर-घर जाकर भाजपा के किए गए कार्यों के बारे में बताना है लोगों को 25 तारीख को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर पहले वोट करने की अपील करनी है ताकि हम तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बन सके
आज के इस बैठक में पूर्व सांसद अजय मारू मनोज मिश्र रमेश सिंह ललित ओझा प्रेम मित्तल गुरविंदर सिंह सेठी मुकेश मुक्त मुनचुन राय ओमप्रकाश बसंत दास छात्रधारी महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
(For more news apart from country does not want the weak government of Congress news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)